ETV Bharat / city

पटना में जलजमाव पर बोले शरद यादव- तालाबों को पाटकर बनाई गई बिल्डिंग, इसीलिए बने ऐसे हालात

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 5:47 PM IST

पूर्व सांसद शरद यादव.

शरद यादव ने कहा कि पटना का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है. 15 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, लेकिन हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे सरकार सो रही है. पटना में जिस तरह की त्रासदी आई, वैसा देश के अन्य किसी भी शहर में नहीं हुआ.

पटना: राजधानी में जलजमाव को लेकर अब पूर्व सांसद शरद यादव ने भी नीतीश सरकार पर हमला बोला है. शरद यादव ने कहा कि इस त्रासदी के लिए बिहार की सियासत जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि पटना में 40 से 50 तालाब थे, लेकिन इन्हें पाट कर ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स बना दी गईं, जिस कारण से ऐसे हालात पैदा हुए.

शरद यादव ने कहा कि पटना का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है. 15 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं, लेकिन हालत देखकर ऐसा लगता है जैसे सरकार सो रही है. पटना में जिस तरह की त्रासदी आई, वैसा देश के अन्य किसी भी शहर में नहीं हुआ. पूर्व मधेपुरा सांसद ने कहा कि पटना की व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है. कोई सरकारी नीति नहीं होने के कारण बिना परमिशन के पटना के कई तालाबों को पाटकर वहां बिल्डिंग्स बना दी गईं, जिस कारण से बार-बार जलजमाव की स्थिति पैदा होती है.

पूर्व सांसद शरद यादव.

विशेष राज्य के दर्जे की मांग
शरद यादव ने कहा कि जलजमाव के बाद शहर में डेंगू फैलता जा रहा है लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही. 14 अक्टूबर को जलजमाव को लेकर सीएम की होने वाली बैठक पर उन्होंने कहा कि सरकार को सही से जांच कराना चाहिए, ताकि आने वाला दिनों में सुधार हो सके. साथ ही शरद यादव ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की.

Intro:शरद यादव ने जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर हमला, कहा जल- त्रासदी के लिए बिहार की सियासत जिम्मेदार..इसलिए बिहार को कई तरह के दर्जे के जरूरत है.. Body:पटना... पूर्व राज्यसभा सांसद शरद यादव ने पटना में जलजमाव को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है शरद यादव ने कहा की पटना में जलजमाव के पीछे बिहार की की सियासत जिम्मेदार है।शरद यादव ने कहा की सरकार को बहुत से काम है लेकिन पटना पानी वाला इलाका है यहां पर ड्रेनेज सिस्टम को अच्छा करना होना चाहिए यहा पर तो 15 साल से नीतीश कुमार शासन कर रहे है लेकिन जीस तरह से जलजमाव हुये देख कर तो लगता है की सरकार सो रही थी ।पटना मे जिस तरह से जल त्रासदी आई इस तरह से देश के पुरे शहर मे ही नही हुआ है ।
शरद यादव ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पटना मे 40-50 तलाब थे लेकिन सरकार कोई नीति नही होने के कारण बिना परमिशन के बिना नाले को ध्वस्त कर दिया गया और ऊंचे ऊंचे बिल्डिंग है बना दी गई जिसके कारण जलजमाव उत्पन्न होते जा रहा है अब इसके लिए सरकार को पूरी लगन से काम करना होगा ताकि आने वाले दिन में इस तरह के कोई समस्या उत्पन्न न हो।

शरद यादव ने कहा की जलजमाव के बाद शहर डेंगू की बिमारी फैलती जा रही है लेकिन सरकार कुछ नही कर पा रही है,

14 अक्टूबर को जलजमाव को लेकर सीएम की होने वाली बैठक पर शरद यादव ने कहा की सरकार जो जांच करवाने जा रही है वो सही से जांच हो ताकि आने वाला दिनों मे सुधार हो सके।

इन सभी समस्याओं को देखते हुये शरद यादव ने कहा की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और विपक्ष हमेशा से ही मांग उठाते आ रहा है बिहार को आगे बढ़ने के लिए कई तरह के दर्जे की आवश्यकता है तभी आगे बढ़ सकता है राज्य

बाइट... शरद यादव.. पूर्व राज्यसभा सांसद Conclusion:आपको बता दें कि इस समय राजधानी पटना पूरी तरह जलजमाव से ग्रसित है। जलजमाव को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है।उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री कुछ अलग ही राग अलप रहे है। पटना में जलजमाव को लेकर विपक्ष पूरी तरह सरकार पर हमलावर हो गए हैं।साथ ही जलजमाव के बाद डेंगू मरीजो की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है सरकार डेंगू बीमारी से निपटने के लिए शहर मे तो फॉगिंग तो करवा रही है लेने मरीजो की लगता संख्या बढ़ती जा रही है सरकार पर अब सवाल उठने लगे है

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.