ETV Bharat / city

होली पर हुड़दंग और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, असामाजिक तत्वों पर पटना पुलिस की पैनी नजर

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 6:56 PM IST

होली पर हुड़दंग या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर (Holi In Patna) पटना पुलिस की पैनी नजर है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि होली को लेकर जिले में पुलिस पदाधिकारी, क्वीक एक्शन टीम और एंटी लिकर टॉस्क फोर्स विशेष रूप से मुस्तैद है.

पटना
पटना

पटनाः रंगों के त्योहार होली को लेकर पटना पुलिस अतिरिक्त मुस्तैद (Security During Holi In Patna) रहेगी. इसके लिए जिले में पुलिस पदाधिकारियों, क्वीक एक्शन टीम (क्यूआरटी) और एंटी लिकर टॉस्क फोर्स (एएलटीएफ) को पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillo) ने विशेष निर्देश दिए हैं. होली पर पटना में सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ उत्पाद विभाग की टीम को भी सर्तक किया गया है.

ये भी पढ़ें- फगुआ के गीतों पर ऐसा डांस कि सब झूम उठे

एसएसपी ने बताया कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है, इस दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और शराब पार्टी करने के साथ-साथ बेचने वालों पर भी विशेष नजर है. ये सभी अपने-अपने स्तर से एक्टिव रहेंगे. सूचना मिलने या स्वयं जानकारी मिलने पर सीधे कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये बाइक और एंटी लिकर टॉस्क फोर्स के जरिए शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसने की कवायद जारी है, होली के दौरान और ज्यादा मुस्तैदी के साथ कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ने कहा कि होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था और आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े, इसको लेकर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. होली के दौरान पूर्व में जिन-जिन स्थानों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावनाएं है, वहां मुकम्मल तरीके से पुलिस की तैनाती की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी संदिग्ध स्थानों के साथ-साथ और पूर्व में जिन जगहों पर माहौल खराब होने का इतिहास रहा है, उन इलाकों पर पटना पुलिस विशेष नजर रख रही है. हाल के दिनों में मिली बाइक से पटना पुलिस के जवान होली के दिन गली कूचे में भी गश्त करेंगे. राजधानी पटना के चौक-चौराहों पर पुलिस की टीम मुस्तैदी के साथ तैनात है. होली को देखते हुए पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

नोट- अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री या उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर कॉल कर शिकायत करें.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.