बिहार पंचायत चुनाव: 8 अक्टूबर को 35 जिलों में तीसरे चरण का मतदान, पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:05 PM IST

third phase polling

बिहार में 8 अक्टूबर को तीसरे चरण का पंचायत चुनाव होना है. तीसरे चरण में कुल 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान होगा. इसे लेकर तमाम केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना:बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए 8 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं मतगणना 10 और 11 अक्टूबर को होगी. तीसरे चरण में कुल 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होना है. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने कमर कस ली है.

यह भी पढ़ें- एक ही परिवार ने 15 सालों तक चलायी 'गांव की सरकार', एक बार फिर चुनावी दंगल में आजमा रहे किस्मत

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो तीसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय ने दावा किया कि पहले और दूसरे चरण में जिस तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ है, ठीक उसी प्रकार तीसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न होगा.

देखें वीडियो

"आपराधिक तत्व और असामाजिक तत्व के लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की गई है. कुछ लोगों से बॉन्ड भी भरवाया गया और कुछ लोगों को चुनाव के दौरान नजरबंद भी किया जाएगा. पहले और दूसरे चरण में कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं. ऐसी घटना ना हो उसपर नजर रखी जा रही है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

यह भी पढ़ें- बेतिया में एम्बुलेंस से हो रहा चुनाव प्रचार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पुलिस मुख्यालय के द्वारा सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिन क्षेत्रों में चुनाव के दौरान छोटी मोटी घटनाएं घटित हुई हैं, वहां के एसपी से शो कॉज भी मांगा गया है. पुलिस मुख्यालय के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में बिहार पुलिस बल, होमगार्ड और संवेदनशील बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है.

8 अक्टूबर के तीसरे चरण की वोटिंग होना है. लिहाजा 7 अक्टूबर को ही बूथों पर पुलिस बल वोटिंग मशीन के साथ पहुंच जाएंगे. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. ताकि कोई भी आपराधिक तत्व के लोग चुनाव में बाधा नहीं पहुंचा सके.

यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

दरअसल तीसरे चरण में बिहार में 35 जिले के 50 प्रखंडों में चुनाव होना है. ऐसे में सभी जिले में प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए एक से बढ़कर एक प्रचार के तरीके अपना रहे हैं. 8 अक्टूबर को तीसरे चरण चुनाव के लिए प्रचार अभियान की 6 अक्टूबर शाम पांच बजे तक ही है. अति संवेदनशील और नक्सली प्रभावित बूथों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.

तीसरे चरण का परिणाम 10 और 11 अक्टूबर को सामने आएगा. तीसरे चरण के लिए अब तक सबसे ज्यादा 83238 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें 38931 पुरुष और 44307 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 11247 सीटों पर सबसे ज्यादा नामांकन भरे गए हैं. इस सीट के लिए 44401 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: जेल से नामांकन करने पहुंचा बाहुबली विधायक का भतीजा मुकेश पाण्डेय

जबकि मुखिया के लिए 759 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए 7538 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 तो 36 सीटों के लिए 6851 प्रत्याशियों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है. आपको बता दें कि तीसरे चरण में पटना के नौबतपुर, विक्रम, बक्सर के लिए डुमराव, रोहतास के काराकाट, नालंदा के सिलाव और नगरनौसा कैमूर प्रखंड के चैनपुर, भोजपुर प्रखंड के जगदीशपुर, गया प्रखंड के मोहरा, अत्रि नीमचक, बथानी, नवादा प्रखंड के रजौली, औरंगाबाद प्रखंड के बारूद, जहानाबाद प्रखंड के रतनीफरीदपुर के अलावा अन्य प्रखंडों में चुनाव संपन्न होना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.