नीतीश की तरह तेज प्रताप भी हैं PM मैटेरियल, नित्यानंद और संजय जायसवाल CM मैटेरियल : BJP

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:50 PM IST

BJP spokesperson Arvind Singh

नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने को लेकर जदयू नेताओं में होड़ लगी है. पार्टी के करीब सभी बड़े नेता इस मुद्दे पर बायनबाजी कर रहे हैं. जदयू नेताओं का दावा है कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के तमाम गुण हैं. अब इस बयान को लेकर भाजपा नेता बिफर गये हैं. दोनों ओर से बयानबाजी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल बयान को लेकर सूबे में बहस और राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है. जदयू ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिया है. जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी पारित किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने यह प्रस्ताव पेश किया था. जदयू के इस पैंतरे का भाजपा ने प्रतिवाद किया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश जिसे बता रहे 'फालतू'... उसी 'मिशन' पर काम करने के लिए मिले JDU के दो दिग्गज

आपको बता दें कि जदयू नेता लगातार नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा बता रहे हैं. नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार में वे तमाम गुण हैं जो एक प्रधानमंत्री पद के दावेदार में होने चाहिए. जदयू के नेता नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह (BJP spokesperson Arvind Singh) ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर पीएम मैटेरियल हैं तो राजद में तेज प्रताप यादव जी भी पीएम मैटेरियल हैं. भाजपा में भी मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं. नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) सीएम मैटेरियल हैं. भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पीएम मैटेरियल हैं. देश की जनता ने उन्हें स्वीकार किया है. वे राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं.

ये भी पढ़ें: PM मैटेरियल: RJD ने नीतीश को बताया 'पलटीमार मैटेरियल' तो BJP बोली- समर्थन होने से बनता है प्रधानमंत्री

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी (K C Tyagi) के बयान अलग अलग आए थे. केसी त्यागी ने कहा था की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं है. हालांकि उनमें पीएम बनने की योग्यता है. यह प्रस्ताव लाया गया. उनमें पीएम मैटेरियल के सारे गुण हैं. नीतीश कुमार की मौजूदगी में ये प्रस्ताव लाया गया. वहीं इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के गुण होने की बात कह चुके हैं. उसे लेकर बीजेपी नेताओं की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बयान और बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सफाई देते हुए कहा था कि यह सब फालतू बात है. ऐसा कुछ नहीं है. केसी त्यागी जहां कंफ्यूजन दूर करने की बात कह रहे हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान से एनडीए में कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. अब इन सारी हलचलों के बीच जेडीयू के दो दिग्गजों (JDU Leaders) की मुलाकात से सियासी पारा और बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के 'PM मैटेरियल' पर बोली कांग्रेस, 'अगर वाकई JDU गंभीर है तो सामने आना चाहिए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.