ETV Bharat / city

'PM मैटेरियल' वाले बयान पर RJD बोली- 'नीतीश कुमार NDA में ईमानदारी पूर्वक नहीं जुड़े हैं'

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 1:02 PM IST

रामबली सिंह
रामबली सिंहरामबली सिंह

जदयू के पीएम मैटेरियल वाले बयान पर राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रामबली सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा लोकप्रिय बिहार में तेजस्वी यादव हैं.

पटना: जदयू (JDU) के प्रस्ताव के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. जदयू ने अपने प्रस्ताव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को पीएम मैटेरियल (PM Material) बताया है. इसे लेकर राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी ( RJD MLC Rambali Singh Chandravanshi ) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसे भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के CM को फिर बताया PM मैटेरियल, नीतीश ने कहा- 'ये सब फालतू बात है'

'इसका मतलब साफ है कि एनडीए में नीतीश कुमार ईमानदारी पूर्वक नहीं जुड़े हुए हैं. अगर वह ईमानदारी पूर्वक जुड़े रहते, तो अपनी ही पार्टी के लोग उन्हें पीएम मैटेरियल बताकर प्रस्ताव को पारित करते. नीतीश कुमार एनडीए में दबाव की राजनीति कर रहे हैं.' -रामबली सिंह चंद्रवंशी, राजद विधान पार्षद

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर

इसके साथ ही रामबली सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा लोकप्रिय बिहार में तेजस्वी यादव हैं. जिस तरह की बात जदयू के लोग कर रहे हैं, हम भी कर सकते हैं कि तेजस्वी यादव पीएम मैटेरियल है. लेकिन हम यूपीए गठबंधन में है. हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मानते हैं, तो इस बात का प्रस्ताव हम लोग कभी भी पारित नहीं कर सकते.

रामबली सिंह ने कहा कि हम लोग ईमानदारी पूर्वक यूपीए गठबंधन के साथ हैं. लेकिन जिस तरह की बात बार-बार एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू कर रही है, इससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं वह एनडीए के प्रति वफादार नहीं है. यदि उन्हें इस तरह का बात ही करना है, तो सबसे पहले उन्हें एनडीए छोड़कर बाहर आना चाहिए.

बता दें कि रविवार को जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. मैंने पार्टी की बैठक में प्रस्ताव रखा था और उसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के तमाम गुण हैं. लोगों में कोई कंफ्यूजन न रहे, इस कारण ही राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये प्रस्ताव पारित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.