'बिहार आतंकियों का 'सॉफ्ट टारगेट' नहीं, बल्कि आतंकियों का कनेक्शन निकल रहा'

author img

By

Published : Jul 20, 2022, 6:08 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल

बिहार में राष्ट्र विरोधी पीएफआई से जुड़े संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी और रोज इस मामले में नए-नए खुलासे के बाद एक्शन की मांग उठने लगी है. इस मामले में यह बात भी अब सामने आ चुकी है कि इसके तार बिहार के कई जिलों से जुड़े हुए हैं. पुलिस इस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है.

पटना: बिहार में पीएफआई (PFI in Bihar) के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि बिहार आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है बल्कि आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द इसे तोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : मरगूब अहमद दानिश की ये है पूरी कुंडली.. जिसने पाकिस्तान तक फैलाया जाल

'बिहार आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट नहीं' : डॉ संजय जायसवाल ने बीजेपी नेताओं के आतंकियों के टारगेट (bjp leader are on the target of terrorists) के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से रह रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएफआई को लेकर हुई घटना देश के खिलाफ जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर रची जा रही साजिश को प्रशासन ने तोड़ने का काम किया है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है और हर जिले में जो इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है, उसे जल्द तोड़ा जाएगा.

'बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल मौजूद' : बिहार के आतंकियों के सॉफ्ट टारगेट बनाए जाने के संबंध में डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है, लेकिन अभी ये सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है. उन्होंने हालांकि माना कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अच्छी संख्या में मौजूद (Terrorists sleeper cell in Bihar) हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इन्हे समाप्त किया जाएगा.

बिहार के कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर: बता दें कि बिहार के कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर हैं. आइबी की रिपोर्ट और केंद्रीय गृह मंत्रालय की सूचना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिलों को अलर्ट किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने अपनी पत्रिका के नये एडिशन में बीजेपी के खिलाफ हमले की बात लिखी है. इसे संगठन के ट्विटर हैंडिल पर शेयर किया गया था. साथ ही कई संगठन टेलीग्राम सहित मैसेजिंग एप पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से बिहार में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ ही रेल पुलिस को सभी आवश्यक एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है.

बिहार के ये नेता निशाने पर: बिहार में बीजेपी (Bihar BJP leaders on target of terrorists) के 17 सांसद हैं. इनमें गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं. ये दोनों ही नेता हिंदुत्व को लेकर मुखर रहे हैं. गिरिराज सिंह को बीजेपी का फायर ब्रांड माना जाता है. सांसद व बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी कट्‌टरपंथियों को बयानों के जरिए अपने निशाने पर लेते रहे हैं. वहीं, विधायकों में हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया, संजय सिंह और पवन जायसवाल को बीजेपी विधायकों में फायर ब्रांड माना जाता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे को पहले से ही केंद्र सरकार ने Z श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. वहीं सांसद संजय जायसवाल और संजीव चौरसिया को केंद्र सरकार की तरफ से Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : PFI कनेक्शन में गिरफ्तार नुरुद्दीन जंगी के साथ पुलिस वाले सत्तू पार्टी करते नजर आए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.