ETV Bharat / city

वैशाली में तेजस्वी का बड़ा बयान- 'बदला लेना है नीतीश कुमार से'

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:37 PM IST

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक फिर दावा कि बिहार की जनता ने उन्हें जनमत दिया था लेकिन नीतीश कुमार चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बन गये. इस बार नीतीश कुमार से इसका बदला लेना है. वैशाली से राजद के एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आये तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर तीखा प्रहार किया. पढ़ें पूरी खबर.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

हाजीपुर: विधान परिषद चुनाव के प्रचार के लिए वैशाली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने बड़ा दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बदला लेने (Tejashwi Yadav attacked CM Nitish Kumar) की बात कही है. तेजस्वी यादव ने यहां कहा कि नीतीश कुमार चोर दरवाजे से मुख्यमंत्री बने हैं. इस बार इसका बदला लेना है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के लिए 10 एमएलसी चाहिए, इसके लिए मैं हाथ जोड़कर वोट की विनती करने आया हूं.

तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले से आरजेडी उम्मीदवार सुबोध राय के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता के लिए 10 विधान पार्षदों की बाध्यता भी बताई. उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों से वोट करने की अपील की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में जितने भी सवाल अब तक पूछे गए हैं, उसका कोई भी जवाब बिहार सरकार ने नहीं दिया है. बिहार विधानसभा में जनता ने उन्हें चुना था लेकिन नीतीश कुमार चोर दरवाजे से आए हैं. इस बार इसका बदला लेना है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने मैथिली भाषा में नीतीश को घेरा, कहा- 'इ सरकार नइछै, इ सर्कस छै.. खाली सर्कस..'

तेजस्वी यादव कहा ने अपने प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में पार्टी की विचारधारा से जुड़े हुए लोग जीत कर आए हैं. ऐसे में गोलबंद होकर चुनाव लड़ना है. परिषद में हमारी संख्या उतनी नहीं है जितनी होनी चाहिए. इसलिए हमें विपक्ष की मान्यता नहीं है. इसके लिए 10 पार्षद चाहिए होता है. इसके बाद विरोधी दल के नेता की मान्यता मिलती है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें: छात्र राजद के नेताओं से बोले तेजस्वी- 'आपको बदलनी होगी छवि, तभी मजबूत होगा संगठन'

वहीं, वैशाली जिले में राष्ट्रीय जनता दल के भीतर अंतर्कलह पर उन्होंने कहा कि विष्णु देव राय और उनके पुत्र उपेंद्र राय मान गए हैं. सभी लोग पार्टी में रहकर एकजुटता से काम कर रहे हैं. ऐसे में लालू प्रसाद का आदेश है कि जो भी पार्टी विरोधी काम करता है, उसको तत्काल हटा दिया जाये क्योंकि राजद को हराने वाली कोई पार्टी नहीं है. आरजेडी हारती है तो विश्वासघात से. वैशाली जिले से राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी प्रत्याशी सुबोध राय के लिए वोट की अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से बदला लेने की बात कह कर बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा दी है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि बिहार की जनता ने उन्हें सरकार बनाने के लिए मत दिया था लेकिन नीतीश कुमार बैक डोर से आ गए हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.