ETV Bharat / state

छात्र राजद के नेताओं से बोले तेजस्वी- 'आपको बदलनी होगी छवि, तभी मजबूत होगा संगठन'

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 9:45 PM IST

पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav in Patna) छात्र राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'छात्र नेता अपनी छवि को ठीक करें, इससे संगठन मजबूत होगा.'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के कार्यालय में छात्र राजद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छात्र राजद (RJD Student wing) के नेताओं को संगठन विस्तार करने के गुर सिखाते नजर आए. उन्होंने छात्र नेताओं से साफ-साफ कहा कि आपको अपनी छवि बदलनी होगी, उसके बाद ही छात्र राजद का संगठन मजबूत होगा.

ये भी पढ़ें- सहनी के बयान पर बोले तेजस्वी- 'उधर क्या चल रहा है मुझे पता नहीं, लेकिन लालू तो सबके दिल में बसते हैं'

''जिस तरह से कई छात्र नेता यह बात मानते हैं कि छात्राओं की संख्या ज्यादा होने के बाद ही विश्वविद्यालय के चुनाव में जीत होती है. निश्चित तौर पर ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को राष्ट्रीय जनता दल के संगठन से जुड़ना होगा और इसको लेकर सबसे पहले जो छात्र राजद के नेता विश्वविद्यालयों में हैं, उन्हें अपनी छवि सुधारने होगी. हम लोगों को बहुत लंबी लड़ाई लड़नी है और इस लड़ाई को छात्र अच्छी तरीके से लड़ सकते हैं.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'संगठन विस्तार पर दें जोर': तेजस्वी यादव ने छात्र राजद के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को भी साफ-साफ कहा कि सबसे पहले वह अपने कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में संगठन को मजबूत करें. छात्र आंदोलन किसी भी तरह की सरकार को हिला सकती है. हम लोगों को वर्तमान सरकार से लंबी लड़ाई लड़नी है, इसलिए संगठन विस्तार पर आप लोग जोर दें. कहीं न कहीं इससे पार्टी का भी भला होगा. साथ ही साथ नेताओं का भी भला होगा. उन्होंने कहा कि जो छात्र नेता अपने कॉलेज व विश्वविद्यालय में अच्छा काम करेंगे, निश्चित तौर पर पार्टी उन्हें अगले चुनाव में तरजीह देगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.