ETV Bharat / city

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:12 AM IST

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ( RJD national executive meeting ) की बैठक आज लालू यादव की अध्यक्षता में पटना में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. बैठक में सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी होगा और विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. इधर, एनडीए ने सांगठनिक चुनाव को लेकर राजद पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

RJD national executive meeting
RJD national executive meeting

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) की अध्यक्षता में पटना में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंच चुके हैं. आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि लालू यादव की अध्यक्षता में सुबह 11:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, जिसमें राज्य और देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि पार्टी के भविष्य की रणनीति पर भी बात होगी और सदस्यता अभियान के साथ सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी होगा.

ये भी पढ़ें- लालू की फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाला केस क्यों है अहम


लालू यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी के अगले सत्र के लिए सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम और सघन सदस्यता अभियान का शेड्यूल जारी करने के साथ राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी का भी चयन होगा. बैठक में राज्य और देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी, जिसके बाद आर्थिक और राजनीतिक समेत कई प्रस्ताव पारित होंगे.

ये भी पढ़ें- लालू के पटना आते ही दुल्हन की तरह सजाया गया RJD कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है'


इधर, एनडीए के सहयोगी HAM ने आरजेडी की इस बैठक को लेकर हमला बोला है. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह बैठक एक आई वास है, जिसमें सिर्फ लालू परिवार की बात कही और सुनी जाएगी, जो लालू परिवार के सदस्य निर्णय लेंगे उसी पर मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें- Karnataka hijab controversy : कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले लालू- गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है देश


बता दें कि आरजेडी की इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित करीब तीन सौ लोग शामिल होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 10, 2022, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.