ETV Bharat / city

पटना में रामनवमी पर उमड़ा भक्तों का हुजूम, CM नीतीश और सिक्किम के राज्यपाल भी समारोह में हुए शामिल

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:49 PM IST

पूरे बिहार में रामनवमी (Ram Navami in Bihar) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. पटना में रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे शहर से 45 शोभायात्रा निकाली गई. राम भक्तों का अभिवादन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के राज्यपाल ने किया.

बिहार में रामनवमी
बिहार में रामनवमी

पटना: राजधानी पटना में रामनवमी पर राम भक्तों का हुजूम उमड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिक्किम के राज्यपाल समेत बिहार सरकार के आधे दर्जन से ज्यादा मंत्रियों ने राम भक्तों का अभिवादन किया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म दिवस के मौके पर पूरे बिहार में रामनवमी का त्योहार मनाया गया. राजधानी पटना रामनवमी के मौके पर दुल्हन की तरह सजाई गई. हजारों की तादाद में राम भक्त सड़कों पर निकले और जय श्रीराम के नारों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई.

ये भी पढ़ें- Ram Navami 2022: PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

रामनवमी उत्सव का व्यापक स्वरूप: रामनवमी उत्सव की तैयारी को लेकर बीजेपी नेता एक पखवाड़े पहले से जुट जाते हैं. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) लंबे समय से रामनवमी उत्सव मना रहे हैं. इस बार रामनवमी उत्सव की खास तैयारी वृहद रूप में की गई और पूरे शहर को सजाया गया. पूरे शहर से 45 शोभायात्रा निकाली गई.

राम भक्तों का किया अभिवादन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राम भक्तों का अभिवादन किया. उत्सवी रंग में डूबे महिला कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बनता था. जय श्रीराम के नारों के साथ राम भक्त सड़कों पर नृत्य करते दिखे और नेतागण उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे. झांकियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.