ETV Bharat / city

.. तो बिहार में RJD का साथ छोड़ेगी कांग्रेस! चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने निकाला ये फार्मूला

author img

By

Published : May 17, 2022, 3:01 PM IST

राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव
राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) द्वारा उदयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर (Udaipur Chintan Shivir) में क्षेत्रीय दलों पर दिए गए बयान ने कांग्रेस की मुश्किलें (Rahul Gandhi remarks at Chintan Shivir) बढ़ा दी हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या बिहार में लालू को पीछे छोड़ कांग्रेस आगे बढ़ेगी? पढ़ें पूरी खबर

पटना: कांग्रेस चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के क्षेत्रीय दलों (Rahul Gandhi remark on regional parties) पर सवाल उठाए जाने और बिहार कांग्रेस नेताओं के गठबंधन के नाम पर समझौता नहीं करने के साफ संदेश के बाद यह तय माना जा रहा है बिहार में कांग्रेस अब बिना आरजेडी (RJD Congress Alliance) आगे बढ़ने की रणनीति पर चलेगी.

ये भी पढ़ें : Nav Sankalp Shivir : सोनिया गांधी बोलीं- हम लड़ेंगे और जीतेंगे, यही कांग्रेस का नव संकल्प...निकालेंगे भारत जोड़ो यात्रा

दरअसल, पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से दोनों दलों के रिश्ते में दरार उभरी है, जो समय के साथ और गहराते चली जा रही है. विधानसभा चुनाव के बाद तीन सीटों पर हुए उपचुनाव हो या विधानपरिषद के चुनाव, दोनों पार्टिया अलग-ऊलग प्रत्याशी उतार चुके हैं. स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद चुनाव के दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने हालांकि कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ गठबंधन बना रहेगा.

ये भी पढ़ें : कांग्रेस के आंतरिक सुधारों के लिए टास्क फोर्स का गठन जल्द : सोनिया गांधी

.. तो बिहार में RJD का साथ छोड़ेगी कांग्रेस? : इधर, चिंतन शिविर के बाद तय माना जा रहा है कि भविष्य में कांग्रेस खुद को मजबूत कर अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी. राजद हालांकि इस बयान पर सीधे तौर पर तो कांग्रेस पर निशाना नहीं साध रही लेकिन उसे आइना दिखाने से भी नहीं चूक रही. राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा कहते हैं कि कांग्रेस अगर आंकड़ों पर नजर डालेगी तो तो वे अपना बयान वापस ले लेंगे. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस क्षेत्रीय दलों से मिलकर सरकार चला रही है.

मनोज झा (RJD Leader Manoj Jha) ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) की सलाह को दोहराते हुए कहा कि 220-225 सीटें हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस सीधी लड़ाई में है. कांग्रेस को अन्य जगहों को क्षेत्रीय दलों के लिए छोड़ देना चाहिए और एक सह-यात्री के विचार पर समझौता करना चाहिए. इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल कहते हैं कि बिहार कांग्रेस के नेताओं का रवैया चिंतन शिविर में आश्चर्यजनक रहा है. कांग्रेस 'परिवार' के समक्ष पहली बार हिम्मत दिखाते हुए बिहार कांग्रेस के नेताओं ने राजद का साथ छोड़ने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि 'परिवार' के कारण ही बिहार में राजद लगातार मजबूत होती गयी और कांग्रेस का स्थानीय नेतृत्व पूरी तरह से नष्ट, भ्रष्ट और ध्वस्त हो गया.

चिंतन शिवर में क्या कहा था राहुल गांधी? : राहुल गांधी ने चिंतन शिविर में यह बात कही थी कि पूरे देश में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को क्षेत्रीय पार्टियों से अलग होकर चुनाव लड़ना होगा. क्‍योंकि उनके पास विजन नहीं है. जिसकी वजह से कांग्रेस अपना जनाधार खो रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.