ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही भाजपा

author img

By

Published : May 16, 2022, 2:01 PM IST

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर खत्म होने के बाद सोमवार को राहुल गांधी राजस्थान के डूंगरपुर जिला स्थित बेणेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने एक हाई लेवल पुल का शिलान्यास (foundation stone of high level bridge) किया. इसके बाद बेणेश्वर धाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Rahul Gandhi targets BJP) साधा. साथ ही गहलोत सरकार की जमकर तारीफ की.

Rahul Gandhi in Banswara
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

बांसवाड़ा/डूंगरपुर. कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के खत्म होने के बाद आज यानी सोमवार को राहुल गांधी राजस्थान के डूंगरपुर जिला स्थित बेणेश्वर धाम पहुंचे. यहां राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने हाईलेवल पुल का शिलान्यास किया. वे यहां धाम के प्रमुख महंत अच्युतानंद महाराज से भी मिले. इसके बाद वागड़ डूंगरपुर बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित (Rahul Gandhi in Banswara) किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बणेश्वर धाम में मैंने आज पूजा की और इस पुल का शिलान्यास करते हुए खुशी हुई. जब भी यहां मेला लगेगा मैं भी आपके साथ यहां पहुंचूंगा और दर्शन करूंगा. मैं भी आदिवासियों के इस महाकुंभ का गवाह बनना चाहता हूं.

कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता: राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों का गहरा रिश्ता है. आपका जो इतिहास है उसकी हम रक्षा करते हैं. आपके इतिहास को हम मिटाना-दबाना नहीं चाहते. जब यूपीए की सरकार थी तब आदिवासियों के लिए जमीन, जंगल, जल की रक्षा के लिए हम कानून लाए थे. जमीन अधिग्रहण बिल जैसे कानून से आपके धन की रक्षा की और इसका फायदा आदिवासियों का दिलाया.

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला

पढ़ें- बेणेश्वर धाम में राहुल गांधी और सीएम गहलोत, डूंगरपुर को 132 करोड़ के पुल की सौगात

भाजपा दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी दो हिंदुस्तान बनाना (Rahul Gandhi targets BJP) चाहती है. एक अमीरों का और दूसरा कमजोर व गरीबों का. हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, यही लड़ाई है. राजस्थान सरकार सबके लिए काम कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए काम कर रही है. जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां चुने हुए उद्योगपतियों के लिए सरकार काम करती है. यह लड़ाई है जिसको कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है और जीतेगी.

आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही बीजेपी: कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. कांग्रेस की विचारधारा है कि सबको जोड़कर चलना है, सबका इतिहास सबकी संस्कृति की रक्षा करनी है. दूसरी तरफ बीजेपी बांटने का, कुचलने और दबाने का काम करती है. आदिवासियों के इतिहास और संस्कृति को मिटाने और दबाने का काम बीजेपी (BJP working to eradicate tribals) कर रही है. हम जोड़ने का काम करते हैं वो तोड़ने का काम करते हैं. हम कमजोर लोगों की मदद करते हैं, वो अमीरों व उद्योगपतियों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आज रोजगार नहीं है, महंगाई बढ़ती जा रही है लेकिन मुझे खुशी है कि राजस्थान सरकार गरीबों-आदिवासियों के लिए काम कर रही है.

पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का आरोप- दंगों के पीछे RSS-BJP का हाथ, इटली के नहीं हैं दंगा कराने वाले

गहलोत सरकार की जमकर तारीफ: सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश में हर युवा जानता है कि आज रोजगार नहीं मिलता है. महंगाई जो आपको दिख रही है वो बढ़ती जा रही है. राजस्थान की सरकार गरीबों व आदिवासियों के लिए काम कर रही है. यहां पर 132 करोड़ रुपये का पुल बनाया इससे आप सभी को फायदा होगा. पूरे देश में स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान सब प्रदेशों से आगे है. यहां पर दस लाख रुपये तक फ्री इलाज होता है. किसी भी प्रदेश में चले जाइये, वहां पूछिए, इलाज के लिए इतना पैसा किसी को नहीं मिलता है.

इंग्लिश मीडियम स्कूल का जिक्र: राहुल गांधी ने कहा कि गहलोत जी ने कहा कि अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैं. अंग्रेजी से आदिवासियों को काफी फायदा होगा. अंग्रेजी से वे कहीं भी रोजगार पा सकते हैं. मैं सीएम गहलोत को, मंत्रियों को और पूरे सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि आप गरीबों, स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रहे हो. मैंने देश की हालत आपको बताई.

केंद्र सरकार पर साधा निशाना: बीजेपी की सरकार ने अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया. पीएम ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और इससे हमारी अर्थव्यवस्था को तहस नहस कर दिया. देश में आज युवा रोजगार नहीं पा सकता है. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के खिलाफ ये सरकार काले कानून लाए. इस कानून से सिर्फ 2-3 बिजनेसमैन को इसका फायदा मिला.

भाजपा करवा रही दंगा-गहलोत: इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने राज्यों में हुए दंगों को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना (Gehlot targets BJP and RSS over riots) साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि जहां-जहां भी दंगे हो रहे हैं उससे बीजेपी को फायदा हो रहा है. जिस पार्टी को दंगों से फायदा हो रहा है समझ लीजिए कि वही पार्टी दंगे करवा रही है. दंगों के जितने भी आरोपी पकड़े जा रहे हैं, वे सब बीजेपी और आरएसएस बैकग्राउंड के हैं. दंगों से कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सब जानते हैं कि जहां भी दंगे हो रहे हैं वहां कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं. कांग्रेस दंगा क्यों कराएगी? गहलोत ने कहा कि भाजपा का एजेंडा हिन्दुत्व का है और उसके कारण ये दंगे करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.