ETV Bharat / city

धनरूआ में पांचवें चरण की चुनाव तैयारी पूरी, गड़बड़ी होने पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:59 PM IST

पांचवें चरण की चुनाव तैयारी पूरी
पांचवें चरण की चुनाव तैयारी पूरी

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव पटना जिला के धनरूआ, खुसरूपुर एवं संपतचक में 24 अक्टूबर को होना है. एसएसपी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले और ईवीएम में छेडछाड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ (Dhanrua Block in Patna) में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को होना है. प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी उपेंद्र शर्मा (SSP Upendra Sharma) एवं डीडीसी ऋचि पांडे (DDC Richi Pandey) ने संयुक्त रूप से बीफ्रींग करते हुए कई दिशा-निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को पंचायत चुनाव के 5वें चरण का मतदान, 58 प्रखंडों में डाले जाएंगे वोट

दरअसल, बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव पटना जिला के धनरूआ, खुसरूपुर एवं संपतचक में 24 अक्टूबर को होना है. एसएसपी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि ड्यूटी से गायब रहने वाले और ईवीएम में छेडछाड करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. धनरूआ प्रखंड मे 19 पंचायतों पर चुनाव होना है. 1,936 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का पंचायत चुनाव, मतदाता तय करेंगे 93145 प्रत्याशियों की किस्मत

1 लाख 49 हजार 500 मतदाता हैं. एसएसपी एवं डीडीसी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ में ब्रीफिंग करते हुए सख्त निर्देश दिया है. अगर कोई पदाधिकारी ड्यूटी पर गायब रहेंगे या फिर कोई ईवीएम के साथ गड़बड़ी करेंगे तो वह दोनों पदाधिकारी नपेंगे. किसी तरह की कोई घटना होने पर वह अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचना देंगे और बिना लाठी और गोली चलाए उस सिचुएशन को संभालेंगे.

धनरूआ प्रखंड में 280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दो पंचायत पर एक सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. पांच पंचायत पर जोनल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 150 मतदान कर्मी पूरे धनरूआ प्रखंड के मतदान में लगाए गए हैं. वहीं, धारा 107 एवं 110 की कार्रवाई वालों को एक बार फिर से चेतावनी दी जाएगी. चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कारवाई होगी.

ये भी पढ़ें- 5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या

बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार लोगों को गोली लगी. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना के कई पुलिसकर्मियों के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं.

जिलाधिकारी ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की है. साथ ही पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. ग्रामीणों से जिलाधिकारी ने शांति बनाए रखते हुए प्रशासनिक जांच में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें- मुखिया उम्मीदवार के चुनाव हारने पर समर्थकों का हंगामा, रिकाउंटिंग नहीं हुई तो किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.