बिहार में आज से शुरू हुआ प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:35 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 1:28 PM IST

vaccination

बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण (Corona Epidemic in Bihar) के बीच प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण करने जा रही है. कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की शुरुआत बिहार में सोमवार, 10 जनवरी से शुरू हो गया. इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को प्रिकॉशनरी डोज का टीका लगेगा. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: कोरोना टीका के प्रिकॉशनरी डोज की बिहार में शुरुआत सोमवार, 10 जनवरी से (Precautionary Dose Vaccination in Bihar) हो गयी. इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers in Bihar) और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को कोरोना टीका की तीसरी डोज लगाई जाएगी. इसको लेकर के प्रदेश भर में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रदेश के जितने भी वैक्सीनेशन के सेशन साइट हैं, उन सभी जगहों पर प्रिकॉशनरी डोज का टीकाकरण होगा. प्रिकॉशनरी डोज तीन कैटेगरी में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार में अगले 7 दिनों के अंदर फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा बूस्टर डोज: स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि प्रदेश में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 5.29 लाख है जबकि फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 5.52 लाख है. 60 प्लस वाले लोगों की संख्या 94 लाख है जिनमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन समेत विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की संख्या 70 फीसदी से अधिक है. पटना के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.पी. विनायक ने बताया कि पटना जिले में प्रिकॉशनरी डोज का टीका सभी वैक्सीनेशन सेशन साइट पर लगेगा. इसके तहत कोरोना टीका की तीसरी डोज लगाई जाएगी. यह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस के कोमोरबिड लोगों को दी जाएगी, जिन्हें दूसरा टीका लिए 9 महीना पूरा हो गया होगा.

प्रदेश में प्रिकॉशनरी डोज के लिए 60 प्लस वाले कोमोरबिड लोगों को टीकाकरण केंद्र पर बताना होगा कि उन्हें कोमोरबिडिटी वाली कौन सी बीमारी है. डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर जैसी 20 से अधिक बीमारियां कोमोरबिडिटी की श्रेणी में आती हैं. पटना में हेल्थ केयर वर्कर्स की संख्या 131157 है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या 171018 है. वहीं, 60 प्लस वाले कोमोरबिड लोगों की संख्या 183039 है. कुल मिलाकर पटना जिले में प्रिकॉशनरी डोज के लिए संख्या 485214 के करीब है. प्रिकॉशनरी डोज के तहत लोगों को उसी वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी जिसका लोगों ने पहले दो डोज लिया हुआ है.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार तेज लेकिन खतरनाक नहीं', एक क्लिक में डॉक्टर से जानें सब कुछ

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 10, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.