ETV Bharat / city

धनरूआ में 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 4:42 PM IST

पटना जिले के धनरुआ में बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव होगा. 280 मतदान केंद्र के लिए 200 वाहनों की जरूरत होगी, नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी के साथ डिस्पैच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी.

24 अक्टूबर को पांचवें चरण का होगा मतदान
24 अक्टूबर को पांचवें चरण का होगा मतदान

पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का चुनाव 24 अक्टूबर को होना है. प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. ईवीएम (EVM) को मतदान केंद्र (Polling Booth) तक ले जाने के लिए पोलिंग पार्टी को डिस्पैच कराने के लिए वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है. धनरूआ के साईं मध्य स्कूल पर सभी वाहनों को पकड़ कर रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के बाद सरकार विशेष रूप से वानखेड़े को एनसीबी में लाई थी: मलिक

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में पटना जिला के खुसरूपुर, संपतचक एवं धनरूआ प्रखंड में चुनाव होना है. 24 अक्टूबर को यहां मतदान होगा. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में अब मतदान केंद्र तक ईवीएम और पोलिंग पार्टी को ले जाने के लिए वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो चुकी है. नोडल पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि वाहनों की धर-पकड़ शुरू हो गई है.

देखें वीडियो

ये भी पढें- तेजस्वी का दरभंगा में जनसंपर्क अभियान, बोले-उपचुनाव में दोनों सीटों पर RJD की जीत पक्की

धनरूआ में 24 अक्टूबर को मतदान होना है. 280 मतदान केंद्र के लिए 200 वाहनों की जरूरत होगी, नोडल पदाधिकारी ने बताया कि आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी के साथ एवं डिस्पैच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, ईवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न हो चुका है. पंचायत वार सभी ईवीएम को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है जो अब मतदान केंद्र पर जाएगा.

धनरुआ में 280 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तकरीबन दो सौ वाहनों की जरूरत पड़ेगी. अभी से ही धर-पकड़ शुरू हो गई है जिसमें ऑटो रिक्शा, स्कार्पियो, बस, आदि वाहनों की जरूरत पड़ेगी. गौरतलब है कि आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को पोलिंग पार्टी के साथ डिस्पैच की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. वज्रगृह में पंचायत वार ईवीएम को रखा जाना शुरू हो चुका है.

ये भी पढें- न्यू हेयर स्टाइल में दिखे तेज प्रताप, ट्वीट कर लिखा- 'तुम मजाक उड़ाओ, हम धज्जियां उड़ा देंगे'

ये भी पढें- केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली की सौगात, DA बढ़ाने का हुआ फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.