ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने फिजिकल टीचर के 8000 से ज्यादा पदों को जिलावार किया आवंटित

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:57 AM IST

Physical Teacher Recruitment in bihar
Physical Teacher Recruitment in bihar

शिक्षा विभाग, बिहार ने फिजिकल टीचर की बहाली की प्रक्रिया की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है. विभाग ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों को जिलावार आवंटित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: शिक्षा विभाग ( Bihar Education Board ) ने फिजिकल टीचर की बहाली ( Physical Teacher Recruitment ) की प्रक्रिया की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है. हालांकि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन अभी बाकी है, जिसके तहत आरक्षण का लाभ देते हुए संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करना है. इस बीच शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों को जिलावार आवंटित कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस



प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग की तरफ से आवंटित जिलावार पद के अनुसार विद्यालय वार और नियोजन इकाईवार पद आवंटित करना होगा. आवंटन के दौरान इन पदों को अधिकतम नामांकन वाले मध्य विद्यालय को प्राथमिकता देते हुए करना है और उसके बाद नामांकन के घटते हुए क्रम में करना है. जिन विद्यालयों में पूर्व से शारीरिक शिक्षक पदस्थापित है, वहां फिजिकल टीचर का पद आवंटित नहीं करना है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय वार पद आवंटित करने की प्रक्रिया 24 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 17 जनवरी से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग


बता दें कि 6 जनवरी को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली मामले में सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने आरक्षण नीति का लाभ देने का आदेश राज्य सरकार को दिया है और 3 महीने में संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने का निर्देश भी शिक्षा विभाग को दिया है. फिजिकल टीचर के कुल 8386 स्वीकृत पदों के विरुद्ध करीब 3400 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए हैं. अगर आरक्षण का लाभ दिया जाता है तो यह संख्या कुछ और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन में देरी पर विधानसभा में हंगामा, RJD विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

गौरतलब है कि राइट टू एजुकेशन के तहत राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों में एक फिजिकल टीचर की नियुक्ति अनिवार्य है. जहां 100 से ज्यादा बच्चे नामांकित हैं. बिहार में कुल 8386 पद फिजिकल टीचर के सृजित किए गए हैं, जिन्हें ₹8000 प्रति माह की दर से वेतन मिलेगा और उन्हें ₹200 वार्षिक वेतन वृद्धि भी मिलेगी.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.