शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर, 17 जनवरी से तीसरे फेज की होगी काउंसिलिंग

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:11 PM IST

Bihar Education Department

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) ने स्पष्ट कर दिया है कि प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के तहत 17 जनवरी से होने वाली काउंसलिंग ( Bihar Teacher Counseling ) समय पर होगी. इस बाबत दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के तहत 17 जनवरी से होने वाली काउंसलिंग समय ( Third round counseling will be held on time ) पर होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को अहम बैठक कर सभी जिलों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिया है और कहा है कि सरकार छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन ( Primary Teacher Niyojan ) के तहत बाकी बची नियोजन इकाइयों में समय से काउंसलिंग और पहले से घोषित तिथि पर नियुक्ति पत्र देने के लिए गंभीर है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में मौजूद तमाम पदाधिकारियों को शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग समय पर होगी और तमाम गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना जरूरी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Bihar Education Minister Vijay Kumar Choudhary ) ने कहा शिक्षक नियोजन के छठे चरण के बचे हुए नियोजन को पारदर्शी तरीके एवं घोषित कार्यक्रम के अनुसार पूरा किया जाए. 8500 से अधिक नियोजन इकाइयों में काउंसलिंग होनी थी, जिसमें से अब करीब 12 सौ नियोजन इकाइयों में 17 जनवरी से 28 जनवरी तक काउंसलिंग होनी है.

ये भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य भर के योग्य अभ्यर्थी बेसब्री से इस प्रक्रिया के पूरा होने के एवं नियुक्ति पत्र पाने के इंतजार कर रहे हैं. इस बैठक में कई जिला पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिसे विभाग ने स्वीकार किया और उन तथ्यों को विभाग द्वारा जारी होने वाले दिशा-निर्देश में सम्मिलित करने का निर्णय लिया.

नियोजन केन्द्रों पर कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता की खातिर केन्द्रों पर हरेक गतिविधि की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने को सरकार की प्राथमिकता में शामिल होने की बात बतायी. इस बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक, रवि प्रकाश, शोध एवं प्रशिक्षण, निदेशक विनोदानन्द झा एवं विभिन्न जिला के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन: तीसरे चरण की काउंसलिंग में देरी से अभ्यर्थी नाराज, पूछा- कब तक करें इंतजार

बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई और अगस्त महीने में दो राउंड की काउंसलिंग छठे चरण में हो चुकी है, जिसमें 38000 से ज्यादा अभ्यर्थी चयनित हो चुके हैं. हालांकि हाल के दिनों में एक कई नियोजन इकाइयों ने रोस्टर का हवाला देते हुए चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया, जिसे लेकर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं. इन सबके बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि 17 जनवरी से होने वाली प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन के तहत थर्ड राउंड की काउंसलिंग समय पर होगी और 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की सरकार की घोषणा पर भी अमल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजनः दूसरे दौर की भी काउंसिलिंग नहीं हुई पूरी, अभ्यर्थी करने लगे थे तीसरे का इंतजार

गौरतलब है कि गुरुवार को प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत 17 जनवरी से होने वाली काउंसलिंग को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने कहा था कि संक्रमण को देखते हुए ही सभी निर्णय लिए जाएंगे. अगर संक्रमण की दर वर्तमान दर से ज्यादा नहीं हुई तो काउंसलिंग समय पर होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किया जा रहा है और तय शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 14, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.