ETV Bharat / city

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सोमवार को CM नीतीश से करेंगे मुलाकात

author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:10 PM IST

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस रविवार को पटना पहुंचे. सोमवार को वे अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. पढ़ें पूरी खबर.

Pashupati Paras
Pashupati Paras

पटना: केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) रविवार को पटना पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में आये लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. अपने बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मुझे केंद्र में खाद्य प्रसंस्करण विभाग की जिम्मेदारी मिली है. इस बार मैं यहां अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने आया हूं. सोमवार को खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से भी सोमवार शाम 4:30 बजे हमारी मुलाकात होनी है.

ये भी पढ़ें: आज भी मैं ही हूं LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुछ लोग गैर कानूनी तरीके से पार्टी के नाम का कर रहे इस्तेमाल: चिराग पासवान

चिराग पासवान (Chirag Paswan) को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे अलग संगठन चला रहे हैं, हम अलग संगठन चला रहे हैं. हम उनके बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस 23 अगस्त को बिहार आए थे. उस दौरे में वे अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर गए थे. वहां उनके बैनर पर कालिख पोत दी गयी थी. उनकी कार पर जला हुआ मोबिल भी फेंका गया था.

देखें वीडियो

उसके बाद जब वे वहां से लौटे तो उन्होंने आरोप लगाया था कि मुझे जान मारने की धमकी दी जा रही है. हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए. इस बयान को लेकर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार ऐसे मामले की न्यायिक जांच कराये. आपको बता दें कि चिराग पासवान बिहार यात्रा पर हैं. वे लगातार अपने चाचा पशुपति कुमार पारस पर तंज कसते आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जिस 'आकाश' के लिए तेज प्रताप ने की बगावत, उसी ने छोड़ दिया साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.