ETV Bharat / city

तेजस्वी यादव का बढ़ा कदः लालू यादव ने कहा- 'अब से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी ही बोलेंगे'

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 11:01 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 6:43 AM IST

दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ. इसमें लालू प्रसाद यादव ने घोषणा किया कि RJD में नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. (Lalu Yadav Elected National President Of RJD)

लालू यादव
लालू यादव

नई दिल्ली/पटनाः RJD में नीतिगत और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. दूसरे नेताओं को बोलने की इजाजत नहीं होगी. रविवार काे दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस बात का एलान किया. पार्टी के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव ही हैं. महत्वपूर्ण मामले में तेजस्वी ही बोलेंगे सब नहीं बोलेंगे. दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ (Only Tejashwi Yadav will speak on important issues).

इसे भी पढ़ेंः लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

लालू प्रसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि संगठन को मजबूत करने के लिए तेजस्वी यादव लगातार काम कर रहे हैं. पार्टी की एकता बढ़ रही है और एकता में ही ताकत है. उन्होंने कहा कि किसी को कहीं इधर-उधर झांकने की जरूरत नहीं है. कुछ भी बोलने के पहले सभी को संभल कर बोलना चाहिए. लालू ने ऐलान किया कि अब किसी भी बड़े मामले पर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे. किसके मुंह से क्या निकल जाएगा और मामला गड़बड़ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि जो भी नीतिगत मामले हैं या जो भी समस्या है उसपर सिर्फ तेजस्वी यादव ही बोलेंगे.

इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक से गुस्से में बाहर निकले तेजप्रताप.. बोले- श्याम रजक ने मुझे दी गाली, AUDIO वायरल

लालू यादव RJD के फिर चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष : आपको बता दें कि 1997 में जनता दल से अलग होने के बाद लालू प्रसाद यादव पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे. उसके बाद से ही लालू प्रसाद निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जा रहे हैं. यहां तक कि चारा घोटाले में जब लालू प्रसाद को सजा मिली थी तो भी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए गए थे. गौरतलब है कि राजधानी नई दिल्ली में राजद का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है. रविवार को पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. जिसमें इस अधिवेशन में रखे जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.