'जब देश का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे तो बिहार का तेजस्वी यादव ही करेंगे'-जगदानंद सिंह

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 3:33 PM IST

जगदानंद सिंह

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर फिर एक बार बयान दिया है. शुक्रवार को नई दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जगदानंद ने कहा कि नेतृत्व को लेकर कोई अवधि तय नहीं हुई है.

पटना: क्या बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे? यह सवाल कई दिनों से बिहार के राजनीतिक गलियारे में चल रही है. इन सवालों काे यदा कदा राजद के नेता हवा दे रहे हैं. शिवानंद तिवारी के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार काे दिल्ली में 2023 में तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना जतायी थी. इस पर राजनीतिक कयासबाजी तेज हाे गयी थी. शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए जगदानंद ने इन सवालों को लेकर साफ किया कि जब देश का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे तो बिहार का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'टाइम आने दीजिए तेजस्वी बनेंगे सीएम', लालू यादव का बड़ा बयान

जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर फिर एक बार बयान दिया.

जगदानंद सिंह ने कहा कि नेतृत्व को लेकर अभी कोई अवधि तय नहीं हुई है. लेकिन, बिहार से जन आंदोलन दिल्ली को सत्ता से हटाने के लिए तय है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे. यह देश और बिहार की जनता उनकी तरफ देख रहा है. देश का नेतृत्व कोई वरिष्ठ समाजवादी ही कर सकता है. नीतीश कुमार सबसे वरिष्ठ हैं. जगदानंद ने यह भी कहा कि लेकिन मीडिया में जो खबर कल से चल रही है, वह तोड़ मरोड़ कर चलाई जा रही है.

"2024 में जो आंदोलन होगा उसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे. यह देश और बिहार की जनता उनकी तरफ देख रहा है. देश का नेतृत्व कोई वरिष्ठ समाजवादी ही कर सकता है. नीतीश कुमार सबसे वरिष्ठ हैं"-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

इसे भी पढ़ेंः शिवानंद तिवारी बोले- नीतीश जी आश्रम खोलने से पहले तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाइए



सुशील मोदी के पास अभी रोजगार नहीं ः रोजगार के मुद्दों को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा आरजेडी पर तंज कसे जाने के बाद जगदानंद सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी के पास अभी कोई रोजगार नहीं है. वह समझते हैं कि बिहार को रोजगार नहीं मिलेगा. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पिछले 17 वर्षों में बिहार में बेरोजगारों का एक जमात खड़ा कर दी थी, उस जमात को अब खत्म करने के लिए हमारी सरकार नियुक्तियां दे रही है. आने वाले समय में काफी लोगों को रोजगार मिलेगा.










ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.