ETV Bharat / city

10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने रांची में किया सरेंडर

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:00 PM IST

10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने शुक्रवार को रांची पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. वो काफी दिनों से पुलिस के संपर्क में था. महाराज प्रमाणिक के पुलिस के समक्ष सरेंडर करने से रांची के तमाड़, सरायकेला- खरसावां के कुचाई, चाईबासा में माओवादियों की धमक कमजोर पड़ेगी. पढ़ें पूरी खबर..

नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने रांची में किया सरेंडर
नक्सली कमांडर महाराज प्रमाणिक ने रांची में किया सरेंडर

पटना: भाकपा माओवादियों के दक्षिणी छोटानागपुर जोनल कमेटी के कमांडर महाराज प्रमाणिक ने रांची पुलिस के सामने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. प्रमाणिक काफी दिनों से पुलिस के संपर्क में था. आईजी अभियान और आईजी रांची के सामने महाराज ने एके-47 के साथ सरेंडर किया ( Naxalite Commander Maharaj Pramanik). भाकपा माओवादी संगठन में पतिराम मांझी को सेंट्रल कमेटी बनाकर सारंडा इलाके का प्रभार दिए जाने के बाद से ही माओवादी संगठन में आदिवासी नेताओं के बीच नाराजगी उत्पन्न हो गई थी. जिसके बाद महाराज ने संगठन का साथ छोड़ दिया था. पुलिस मुख्यालय की तरफ से उसे सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई थी.

ये भी पढ़ें : 'पुलिस ट्रेनिंग शासक बनाती है, सेवक नहीं', बिहार के IG पीके दास ने उठाए सवाल- हमारी पुलिस का तरीका अब भी ब्रिटिशकालीन

महाराज प्रमाणिक शुक्रवार को रांंची में एडीजी और एसएसबी के सामने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो गया. करीब सवा सौ से अधिक मामलों में वांंछित महाराज के आत्मसमर्पण से झारखंड पुलिस ने न सिर्फ राहत की सांस ली है, बल्कि नक्सलियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देख रही है. 10 लाख का इनामी और एमसीसीआई (माओवादी) के झारखंड क्षेत्रीय कमेटी के महाराज ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति 'नई दिशा' के तहत सरेंडर किया है. महाराज प्रमाणिक को सरेंडर करा समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के प्रति, एस.एस.बी.26 वाहिनी रांची की सराहनीय भूमिका रही है.

महाराज प्रमाणिक की तलाश सरायकेला के कुकुरूहाट, लांजी समेत कई वारदातों में थी. 14 जून 2019 को महाराज प्रमाणिक के नेतृत्व में माओवादियों ने सरायकेला के कुकुरूहाट में पुलिस बलों पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था. इस वाकये के अलावे मार्च 2021 में लांजी में आईइडी धमाके में भी तीन पुलिसकर्मियों को मारने का आरोप महाराज प्रमाणिक के दस्ते पर लगा था. महाराज प्रमाणिक की तलाश राज्य पुलिस के साथ-साथ एनआईए को भी थी. राज्य पुलिस ने महाराज पर दस लाख का इनाम रखा था.

ये भी पढ़ें- ये है पटना का 'बदतमीज' थानेदार! 'FIR लिखने से मना किया, कहा....बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग...'



ये भी पढ़ें : ड्रिफ्टवुड कला को IPS पीके दास ने बनाया जुनून, ईटीवी भारत से कहा- 'ये एक ऐसा आर्ट जिसकी नकल नहीं हो सकती'

भाकपा माओवादियों ने महाराज प्रमाणिक को संगठन का गद्दार घोषित कर जनअदालत में सजा देने की बात कही थी. पिछले साल माओवादियों के प्रवक्ता अशोक ने प्रेस बयान जारी कर कहा था कि जुलाई 2021 के पूर्व तीन बार इलाज का बहाना बनाकर महाराज संगठन से बाहर आया था. इस दौरान वह पुलिस के संपर्क में आ गया था. संगठन को इसकी जानकारी मिल गई, तब 14 अगस्त को वह संगठन छोड़कर भाग गया. संगठन से भागने के साथ ही वह संगठन के 40 लाख, एक एके 47 रायफल, 150 से अधिक गोलियां और पिस्टल लेकर भाग खड़ा हुआ था. महाराज प्रमाणिक के पुलिस के समक्ष सरेंडर करने से रांची के तमाड़, सरायकेला-खरसावां के कुचाई, चाईबासा में माओवादियों की धमक कमजोर पड़ेगी.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.