ETV Bharat / city

अब बिहार में हर योजना के लिए बनाए जाएंगे नोडल पदाधिकारी, DGP के ये महत्वपूर्ण निर्देश जान लीजिए...

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 10:12 PM IST

बिहार डीजीपी एसके सिंघल
बिहार डीजीपी एसके सिंघल

पुलिस के कार्यों के त्वरित निष्पादन एवं कारगर ढंग से अनुश्रवण के लिए हर योजना से संबंधित एक नोडल पदाधिकारी और एक अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी बनाए जाएंगे. बिहार डीजीपी एसके सिंघल ने बैठक (Meeting In Bihar Police Headquarter) कर कई अहम निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को बिहार पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल (DGP Bihar SK Singhal) की अध्यक्षता में अंतर्प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुई. इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक के साथ सभी प्रभावों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान डीजीपी के द्वारा बिहार पुलिस के कार्यों के त्वरित निष्पादन (Speedy execution of police tasks) एवं कारगर ढंग से अनुश्रवण के लिए प्रत्येक योजना से संबंधित एक नोडल पदाधिकारी एवं एक अतिरिक्त नोडल पदाधिकारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Video: जब बिहार के Ex DGP ने दोस्त से पूछा- 'हमरा के केहू एहिजे लाठी से पीटे लागी त का करब..' सुनिये जवाब...

बैठक में सभी क्षेत्र जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर पर मद्य निषेध कार्य के लिए गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स और गंभीर कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित वज्र के कार्यों की जिलावार एवं क्षेत्रवाद समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें- 'बिहार के 73 थानों के पास अपनी जमीन नहीं, दूसरे विभाग की जमीन पर चल रहे 23 थाने'

इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ने शहरी क्षेत्र में रात्रि में पैदल गश्ती के लिए बनाए जा रहे टीम के संबंध में भी समीक्षा किया है. बैठक के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के द्वारा जिलों में लंबित विभागीय जांच में त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

इसके साथ ही अगले महीने के प्रथम सप्ताह में क्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक और उपमहानिरीक्षक को संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक का समीक्षा करने का निर्देश दिया है. अप पुलिस महानिदेशक के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक के फायरिंग रेंज बनाने तथा उसके लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया है ताकि जिलों के पुलिस पदाधिकारी कारगर ढंग से शूटिंग प्रैक्टिस कर सकें.

यातायात भवन मालखाने के लिए भूमि चिन्हित करने का भी निर्देश इस बैठक में दिया गया है. बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर वर्तमान एवं भविष्य के परिपेक्ष में आधारभूत संरचनाओं के वर्तमान स्थिति और उनकी संख्या की समीक्षा हुई.

कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों को सुलभ जगह उपलब्ध कराने के लिए शिशुग्रह के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई. बैठक में पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के द्वारा थानों के भवन एवं पुलिस लाइन के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि पुलिस भवनों के रखरखाव मरम्मत और थानों में आगंतुक कक्ष के निर्माण की स्थिति की समीक्षा हुई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.