ETV Bharat / city

Video: जब बिहार के Ex DGP ने दोस्त से पूछा- 'हमरा के केहू एहिजे लाठी से पीटे लागी त का करब..' सुनिये जवाब...

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:40 AM IST

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का अपने एक दोस्त के साथ मस्ती के मूड में बातचीत का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने खूद यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि गावों में अभी भी सरल चित्त के निश्छल लोग मिल जाते हैं. उनके बचपन के दोस्त विजय भाई दोस्ती को खून के रिश्ते से अधिक गहरा मानते हैं, जिनकी निश्छल बातों से वे भावुक हो गए.

EX DGP Gupteshwar Pandey
EX DGP Gupteshwar Pandey

पटना: बिहार पुलिस के पूर्व प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय (EX DGP Gupteshwar Pandey) हमेशा चर्चा में रहते हैं. पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर उन्होंने राजनीति में एंट्री की थी लेकिन अचानक वे इससे भी अलग हो गये. उसके बाद वे कथावाचक बन गए. देश के विभिन्न भागों में जाकर कथावाचन करते हैं. वे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. अपने कथा वाचन समेत अन्य कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं. इसी बीच गांव में एक दोस्त के साथ गुप्तेश्वर पांडेय की बातचीत (Gupteshwar Pandey conversation with Friend) का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल (Gupteshwar Pandey video viral) हो रहा है. इसमें वे अपने बचपन के मित्र के साथ काफी हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही पूर्व डीजीपी ने लिखा है कि कोरोना के कारण धार्मिक कथाएं फरवरी से बंद हैं तो वे इन दिनों अपने गांव में हैं. भौतिकवादी अपसंस्कृति के प्रसार के बावजूद गावों में अभी भी सरल चित्त के निश्छल लोग मिल जाते हैं. उनके बचपन के दोस्त विजय भाई दोस्ती को खून के रिश्ते से अधिक गहरा मानते हैं, जिनकी निश्छल बातों से वे भावुक हो गए. दोस्‍त के लिए वे लिखते हैं कि उनकी साधुता और सरलता पर कोई भी बिक जाएगा. ऐसे लोगों को ही भगवान मिलते हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: VIDEO: पैतृक संपत्ति में अपना हक मांगने मां के पास पहुंचे बिहार के पूर्व DGP, देखें फिर क्या हुआ

इसी बीच बातचीत के क्रम में पूर्व डीजीपी अपने दोस्त के साथ मस्ती करते हुए पूछते हैं, 'का समाचार बा... हमरा के भुलाइल नइख न...' इस पर उनके दोस्त कहते हैं- तू भुला जा, अब तु ऊ नइख. पहिले रह डीजीपी, अब हो गइल महाराज जी, देवता जी. यह कहते हुए उनके दोस्त हंसते भी हैं. उसके बाद गुप्‍तेश्‍वर पांडेय दोस्‍त से पूछते हैं, 'हमरा के केहू एहिजे लाठी से पीटे लागी त का करब....(अगर उन्‍हें कोई लाठी से पीटने लगे तो वे क्‍या करेंगे?) इस पर उनके दोस्‍त कहते हैं कि वे उन्‍हें बचा लेंगे. आपके कमांडो भाग जायेंगे लेकिन हम आपको बचा लेंगे... भले अपनी जान दे देंगे. पीठ दिखाकर भागेंगे नहीं. पक्का बात. हमें कभी आजमा लीजिए.

ये भी पढ़ें: खूब बरसे गुप्तेश्वर पांडेय- हाय रे कलेक्टर, हाय रे कोरोना, वाह रे त्रिपुरा वाले DM साहब

गुप्‍तेश्‍वर पांडेय बिहार के पूर्व डीजीपी हैं. पुलिस सेवा से इस्‍तीफा देकर उन्‍होंने राजनीति में एंट्री की कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं हो पाये थे. गुप्‍तेश्‍वर पांडेय अब धार्मिक प्रवचन देते हैं. कोरोना काल में बंद पड़े धार्मिक आयोजनों के कारण फिलहाल वे अपने गांव में हैं. उनके गांव प्रवास का ही एक और वीडियो भी वायरल हुआ है. इसमें वे अपनी मां के साथ मस्‍ती के मूड में हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.