ETV Bharat / state

VIDEO: पैतृक संपत्ति में अपना हक मांगने मां के पास पहुंचे बिहार के पूर्व DGP, देखें फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 9:16 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 11:03 PM IST

पूर्व डीजीपी ने खुद अपनी मां से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि मां के साथ जब हम तीनों भाई अलग-अलग बैठते हैं, तो खूब बातें होती हैं. दुनिया की सारी माताओं को मेरा सादर प्रणाम.

Gupteshwar Pandey
Gupteshwar Pandey

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (EX DGP Gupteshwar Pandey) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति में एंट्री की. फिर कथावाचक बन गए और अब वो पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा मांगने अपनी मां के पास पहुंच गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Exclusive: पूर्व DGP पांडे बने पुजारी, कहा- 'मैं राजनीति के लायक नहीं'

पुश्‍तैनी जमीन की चिंता को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय अपनी मां के पास पहुंचे. उन्होंने अपनी मां से कहा कि वो साधु हो गए हैं, तो क्‍या उन्‍हें जमीन में हिस्‍सा नहीं मिलेगा. इस पर उनकी मां कहती हैं कि चाहे तुम साधु हो गये हो, लेकिन मेरी नजर में तो बेटा ही हो.

ये भी पढ़ें: देखें VIDEO: 'सुपर कॉप' से 'कथावाचक' बने बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे

दरअसल ये वीडियो हंसी मजाक वाला है. पूर्व डीजीपी ने खुद अपनी मां से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि मां के साथ जब हम तीनों भाई अलग-अलग बैठते हैं, तो खूब बातें होती हैं. जो सुविज्ञ, संस्‍कारी और श्रद्धालु सज्‍जन भोजपुरी भाषा समझते हैं, वे ही मां के साथ मेरे संवाद का आनंद ले सकते हैं. आपको लगभग 90 साल की आयु वाली मेरी मां की आवाज की टनक सुनकर आश्‍चर्य भी होगा. दुनियां की सारी माताओं को मेरा सादर प्रणाम.

गुप्तेश्वर पांडेय अपनी में से हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में भोजपुरी में बात कर रहे हैं. मां-बेटे के इस संवाद का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मां-बेटे के प्यार का रिश्ता साफ झलक रहा है.

इसमें गुप्‍तेश्‍वर पांडेय बगल में बैठकर अपनी मां से कहते हैं कि, 'ऊ छोटकी पुतोह कहतिया कि तीन गो लड़का बा, लेकिन बड़का बेटा जे बाड़न ऊ त साधू हो गइलन.. उनका खेत आ जमीन से का मतलब.. उनकर हिस्‍सा हमही लिखबा लेब.' इस पर उनकी मां कहती हैं कि, 'ओकरा जनी में साधू न बाड़न, हमरा नजर में त बेटा बाड़न.. उ कहतिया त कहे दे, ओकरा के देबे के बा, हमरा न देबे के बा.' फिर गुप्तेश्वर पांडेय कहते हैं कि ढेर ऊ हल्‍ला कैले बिया.. काहे अइसन परचार कर तिया.. बेइमानी न न करबू..' मां कहती हैं कि, 'ना रे दादा, हमर जनमल, हमहीं बेइमानी करब..' फिर डीजीपी कहते हैं कि, 'सब रिकार्ड हो रहल बा..'

ये भी पढ़ें: जेडीयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 9, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.