ETV Bharat / city

पटना के थानों में अब प्रबंधन का काम देखेंगे 'थाना मैनेजर', थानाध्यक्ष क्राइम कंट्रोल पर करेंगे फोकस

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 10:48 PM IST

पटना जिला के सभी थानों में थानाध्यक्ष के अलावे थाना मैनेजरों की तैनाती (Managers Posted In Thana ) की गयी है. पटना में क्राइम कंट्रोल (Crime In Patna ) के लिए थानाध्यक्षों के गैर पुलिसिंग काम से मुक्त करने के लिए नई पहल की गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

police hq
police hq

पटनाः बिहार में बढ़ते क्राइम ग्राफ के बाद शुक्रवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) गांधी मैदान थाना पहुंचे थे. थाना में वरीय अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों पर क्राइम कंट्रोल के अलाव थाने के प्रबंधकीय कार्य में व्यवस्था का मामला सामने आया. इसके अगले ही दिन शनिवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पटना जिले के सभी 71 थानों में थानाध्यक्ष के अलावा थाना मैनेजरों की तैनाती (Police Station Managers Posting In Thana) कर दी गयी. इसके लिए पटना एसएसपी की ओर से सूची भी जारी कर दी गयी.

पढ़ें- विधानसभा में पुलिस संशोधन विधेयक पास, DGP बोले- इससे तबादलों में आएगी पारदर्शिता, बढ़ेगी कार्य क्षमता

पटना जिले में 71 थाना मैनेजर तैनातः सभी 71 थानों में सिपाहियों को थाना मैनेजर के तौर पर तैनात किया गया है. पटना एसएसपी की ओर से जारी थाना मैनेजर की सूची में शामिल सभी सिपाहियों को निर्धारित थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillo) की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि पटना जिले के थाना अध्यक्ष अपने किसी भी थाने में पदस्थापित किए गए थाना मैनेजर से संतुष्ट नहीं होंगे, तो वह अपने थाना के किसी अन्य सिपाही का नाम थाना मैनेजर के रूप में चयनित कर 30 अप्रैल तक अपना प्रतिवेदन कार्यालय में भेज सकते हैं.

थाना मैनेजर कलम-डायरी और पेपर की करेंगे व्यवस्थाः नव नियुक्त थाना मैनेजरों को इंफ्रास्ट्रक्चर, थानों में कलम-डायरी, पेपर के अलावे जितने भी आवश्यकता की चीजें होती हैं, उसका प्रबंधन करना होगा. थाना मैनेजर के रूप में मोकामा थाना में बच्चन प्रसाद मंडल, एनटीपीसी थाना में परमानंद ठाकुर, विक्रम थाना में अशोक कुमार, गौरीचक थाना में सरफराज अहमद, कोतवाली थाना में मुकेश कुमार, राजीव नगर थाना में राम इकबाल सिंह, शास्त्री नगर थाना में संजय कुमार, रूपसपुर थाने में मंजुला सिंह, पुनपुन थाना में राधेश्याम यादव, रिवर थाना में राम बदन सिंह की पोस्टिंग की गयी है.

पढ़ें-गांधी मैदान सर्कुलर रोड पर रखी जब्त संपत्ति 2 हफ्ते में हटाएं, HC ने सुनवाई में DGP को दिए निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.