ETV Bharat / city

पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ला रहा था ब्रांडेड स्कॉच, पटना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 11:09 PM IST

दुबई से पटना में शराब लेकर आया शख्स गिरफ्तार
दुबई से पटना में शराब लेकर आया शख्स गिरफ्तार

पटना के होटल से व्यक्ति को दो बोतल ब्रांडेड शराब के साथ गिरफ्तार (Man Arrested With Two Bottle Liquor) किया गया है. वह दुबई से दिल्ली आया था और दिल्ली से पटना पहुंचा था. पटना में वह होटल लेकर रुका. वह बोकारो जा रहा था. अपने पिता को गिफ्ट में ब्रांडेड शराब देने के चक्कर में पकड़ा गया. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. लेकिन लोग इस कानून को मानने से इनकार कर रहे हैं. पटना कोतवाली थाना की पुलिस ने दुबई से पटना पहुंचे एक युवक को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. होटल में रुके लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर के जरिए की जा रही थी. इसी कड़ी में पटना स्टेशन पर मौजूद होटल फोर्ड के कमरा संख्या 02 में दुबई से आए एक युवक के लगेज में दो बोतल यूएस निर्मित शराब मिली.

यह भी पढ़ें- बिहार और नेपाल बॉर्डर पर बिछा है ड्रग तस्करों का जाल, मासूम बन रहे हैं 'डिलिवरी मैन'

पटना के होटल फोर्ट के कमरा संख्या 02 से पकड़े गए युवक सुजीत कुमार ने बताया कि वह दुबई में रोबोटिक इंजीनियरिंग है. वह दुबई से दिल्ली फ्लाइट के जरिए यूएस निर्मित शराब को लेकर पहुंचा था. दिल्ली से पटना राजधानी ट्रेन के जरिए पहुंचा. यह विदेशी शराब वह बोकारो अपने पिता के लिए ले जा रहा था. वह उन्हें ब्रांडेड शराब गिफ्ट करनेवाला था. सुजीत बताते हैं कि उसे होटल प्रबंधन ने शराबबंदी को लेकर किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी. होटल में चेकिंग के दौरान एक पेपर पर उससे साइन करवाया गया और उसके आधार कार्ड को लेकर उसे आसानी से होटल प्रबंधन ने कमरा मुहैया करवा दिया. अगर उसे यह जानकारी होती कि बिहार में शराब लाना भी मना है तो वह यह गलती कभी नहीं करता.

देखें रिपोर्ट

दूसरी ओर होटल प्रबंधन का कहना है कि जब दुबई से आए सुजीत ने होटल में चेकिंग की तो उन्हें यह बता दिया गया था कि बोतल में शराब का सेवन करना बिल्कुल मना है. हालांकि सुजीत के लगेज में क्या कुछ है इसकी जानकारी होटल प्रबंधन लेना भूल गयी. फिलहाल मौके पर मौजूद कोतवाली थाने की पुलिस ने दुबई से आए युवक को दो बोतल यूएस निर्मित विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. होटल के कमरे को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है.

बता दें कि हाल के दिनों में राजधानी पटना की सड़कों पर चल रहे लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से हो रही है. एक ही ब्रेथ एनालाइजर के एक्सटेंशन पाइप को धोकर लगातार सड़क से गुजर रहे लोगों की जांच की जा रही थी. इसी को देखते हुए मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को यह जानकारी दी थी कि पटना के हर थानों को पर्याप्त मात्रा में ब्रेथ एनालाइजर का एक्सटेंशन पाइप मुहैया करवा दिया गया है और मंगलवार को इसी कड़ी में जांच अभियान शुरू किया गया.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मध निषेध विभाग ने पर्याप्त मात्रा में ब्रेथ एनालाइजर के एक्सटेंशन पाइप को मुहैया करवाया गया है. संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए एक्सटेंशन पाइप बदलकर ही लोगों की जांच की जा रही है.

बिहार में जारी शराबबंदी को और प्रभावी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा हाल के दिनों में समीक्षा बैठक की गई थी. उसके बाद लगातार पटना पुलिस की टीम शराबी और शराब माफियाओं पर नकेल कसने की कवायद में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें- नशे की गिरफ्त में बिहार.. शराबबंदी के बाद चरस, अफीम, ड्रग्स और गांजे की बढ़ी तस्करी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.