बिहार विधान परिषद चुनावः सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी चिराग की पार्टी LJP(R)

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 7:58 PM IST

चिराग पासवान

एलजेपी(आर) अकेले बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी. सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. जल्द ही पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. पढ़ें रिपोर्ट..

पटनाः एलजेपी(आर) बिहार विधान परिषद का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. इसको लेकर पार्टी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. सभी 24 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी (LJPR on Bihar Legislative Council Election). किसी भी दल या गठबंधन से समझौता नहीं किया जाएगा. प्रदेश प्रवक्ता के मुताबिक इन सीटों और पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड और प्रदेश इकाई के इस बाबत सर्वसम्मति निर्णय के आलोक में वह फैसला किया है. राजू सिंह ने बताया कि इससे पूर्व लोजपा (रामविलास) की प्रदेश कार्यकारिणी एवं बिहार संसदीय बोर्ड की संयुक्त बैठक पटना में श्रीकृष्णापुरी कार्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की. इसमें प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय श्री मौजूद थे. बैठक में गहन विचार-विमर्श के उपरांत विधान परिषद चुनाव अकेले लड़ने पर सर्वसम्मति से सहमति जतायी गयी.

एलजेपी(आर) अकेले बिहार विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी

इस निर्णय से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​चिराग पासवान को अवगत कराया गया. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि इसी आलोक में पार्टी हाईकमान ने अकेले चुनाव लड़ने पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव के बाबत अब आगे की प्रक्रिया पर पार्टी की ओर से आवश्यक कदम उठाया जायेगा.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.