16 साल बाद.. 15 साल की बात, लालू की लालटेन से लेकर अपहरण उद्योग तक का जिक्र

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 6:30 PM IST

Lalan Singh

नीतीश कुमार के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम में ललन सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंना कहा कि लालू-राबड़ी के राज में बिहार में केवल अपहरण उद्योग था, लेकिन आज आज हर गांव शहर हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ( JDU ) आज जश्न मना रहा है. ऐसे तो पूरे प्रदेश में जदयू की ओर से कार्यक्रम किया गया, लेकिन मुख्य कार्यक्रम पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( JDU President Lalan Singh ) ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की और 15 साल लालू राबड़ी के शासन से तुलना भी की.

ललन सिंह ने यह भी कहा कि लालू-राबड़ी ( Lalu-Rabri ) के समय केवल बिहार में अपहरण उद्योग ही था और आज नीतीश कुमार ने गांव को शहर बना दिया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सड़क बिजली, पानी सब कुछ गांव में है और इसीलिए 15 साल बेमिसाल है. 15 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए उमेश कुशवाहा को ललन सिंह ने निर्देश भी दिया कि इसकी सूची बना कर सब को उपलब्ध कराएं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बतौर CM नीतीश के 15 साल का कामकाज इतना शानदार है कि वह एक अच्छे PM साबित हो सकते हैं: वशिष्ठ नारायण


दरअसल, जदयू नेतृत्व वाली सरकार का बिहार में 16 साल पूरा हो गया है तो ही नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल कार्यकाल पूरा हुआ है और पार्टी पूरे बिहार कार्यक्रम आयोजित स्लोगन दिया गया समदर्शी नेतृत्व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल. पटना मुख्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भी कार्यक्रम हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

वक्ताओं ने नीतीश कुमार के 15 साल के शासन की जमकर तारीफ की और विरोधी दल आरजेडी के शासन पर जमकर तंज भी कसा. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए 15 साल में नीतीश कुमार ने जितना काम किया है, पहले कि किसी सरकार ने इतना काम नहीं किया.

ये भी पढ़ें- '15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल

जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने नौकरी देने के नाम पर जमीन लिखवाने से लेकर हर काम किया और अपने परिवार के सदस्यों तक को नहीं छोड़ा. महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने आधी आबादी को लेकर किए गए कार्यों की चर्चा की और कहा कि आज महिलाएं राजनीति में मजबूती से उतर रही हैं और पार्टी ने तो पूरे देश में एक मिसाल कायम किया है महिलाओं के लिए 33% स्थान दिया है,

वहीं, उमेश कुशवाहा ने कहा कि जब नीतीश कुमार को सत्ता मिली थी तो उस समय महीने में केवल 39 लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाते थे, लेकिन आज 10,000 से अधिक लोग जा रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कानून व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में हुए विकास तक की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में लालू राबड़ी के समय केवल अपहरण उद्योग ही था और राबड़ी देवी के दोनों भाई लालू के अगल-बगल रहते थे और उनके नेतृत्व में यह उद्योग खूब फला फूला.

ये भी पढ़ें: 'सुशासन' के 16 साल वाला बिहार, क्रेडिट लेने की मची है होड़

शराबबंदी को लेकर भी लालू प्रसाद यादव पर ललन सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन लालू जी के सिर के ऊपर से निकल जाता है. उनके समझ में आने वाला नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला से लेकर जमीन बेचने तक सब कुछ किया है.

'नीतीश कुमार ने बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. आज गांव भी शहर जैसा हो गया है. वहां भी बिजली पानी सड़क सब कुछ है. इसके बाद भी लोगों को दिखाई नहीं देता है तो मेरी सलाह होगी कि डॉक्टर से दिखा कर अपना चश्मा का पावर चेक करा लें'. - ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू


'15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम ( 15 Saal Bemisal karyakram ) में पार्टी नेताओं ने कहा कि आज बिहार के लोग देश दुनिया में नीतीश कुमार के कारण खास स्थान रख रहे हैं, जबकि पहले बिहारी कहलाना भी अपमान जैसा होता था तो बिहार में 15 साल में बहुत कुछ बदला है और कार्यकर्ताओं को इन सब को लेकर सोशल मीडिया में सक्रियता दिखानी चाहिए. विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

बता दें कि 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम पटना सहित 40 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंत्री से लेकर सांसद और विधायक शामिल हुए लेकिन न तो मुख्यमंत्री किसी कार्यक्रम में मौजूद थे और ना ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ही नजर आए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.