73 साल के 'युवा' लालू पार्टी ऑफिस में दिखे टाइट, कहा- रहिए तैयार...बनने वाली है हमारी सरकार

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 12:33 PM IST

RJD Chief Lalu Yadav in Party Office

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) चार साल बाद पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. 73 साल की उम्र में लालू बिहार और केन्द्र सरकार पर खूब बरसे. इस दौरान उन्होंने पुराने अंदाज में अपनी बातों को रखा और कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं, बहुत जल्द बिहार में हमारी सरकार बनने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: लगभग चार साल बाद लालू प्रसाद यादव ( Lalu Yadav ) पार्टी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय में लगे 6.5 टन के लालटेन (6.5 ton lantern in rjd office) का अनावरण किया. इस मौके पर पार्टी के सभी बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.

दरअसल, पटना आरजेडी ऑफिस ( RJD Office Patna ) में संगमरमर के पत्थर से बनी लालटेन का निर्माण कराया गया है. साढ़े छह टन की लालटेन का निर्माण पार्टी कार्यालय में (lantern in rjd office) उसी स्थान पर कराया गया है, जहां वर्षों से झंडोत्तोलन होते आया है.

ये भी पढ़ें: लालू के बयान पर बोले जगदानंद- 'बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था कैसे चल रही, जवाब दें नीतीश'

बता दें कि लालू यादव पिछली बार वर्ष 2017 में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में जुलाई महीने में प्रदेश कार्यालय आए थे. उसके बाद चारा घोटाला मामले में उन्हें रांची जाना पड़ा, जहां से वे जेल चले गए. जेल से आने के बाद यह पहला मौका है, जब लालू प्रदेश कार्यालय पहुंचे.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव

यहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने साफ-साफ कहा कि सभी को अनुशासन में रहना होगा. पुराने अंदाज में उन्होंने कहा कि कोई बड़ा-छोटा नहीं होता है. अनुशासन में रहिए, समय पर सबकुछ मिलता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन माना जा रहा है कि ये बाते उन्होंने तेज प्रताप यादव को लेकर कही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: अंदाज-ए-लालू! पटना की सड़कों पर जब फर्राटे भरते हुए चलाने लगे जीप

इशारों ही इशारों में सही, लालू ने साफ कर दिया कि अगर पार्टी को और मजबूत करना है तो महिलाओं को आगे रखना होगा, सम्मान देना होगा. मंच से उन्होंने कहा कि महिलाओं को पीछे मत बैठाओ, आगे बैठाओ. जहां भी सभा हो उन्हें आगे रखो. तब ही पार्टी आगे बढ़ेगी. शिकायत के लहजे में उन्होंने कहा कि आप लोग महिलाओं को आगे नहीं आने देते हैं, ये गलत बात है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. हमारे पास 75 विधायक हैं. बहुत जल्द ही बिहार में हमारी सरकार बनेगी. संघर्ष करते रहिए, आप लोग अपने-अपने इलाके में काम करते रहिए. नीतीश सरकार पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया.

ये भी पढ़ें: Fodder Scam: डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 29 को दलील रखेंगे लालू के वकील

लालू ने आगे कहा कि बिहार की नीतीश सरकार (Lalu on Nitish Government) हो या केन्द्र की मोदी सरकार, दोनों जनता को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने कहा कि किसानों ने मोदी सरकार को हरा दिया है. अब एमएसपी को लेकर लड़ाई लड़नी है. किसानों की मांग को मोदी सरकार को पूरा करना ही होगा. उन्होंने महंगाई को लेकर मोदी सरकार को कोसा और कहा कि पेट्रोल-डीजल (Lalu on Petrol Diesel Price) के दाम को रोल बैक करना होगा, तब ही महंगाई कम होगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Nov 25, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.