ETV Bharat / city

जेडीयू के 'दबंग' विधायक बोले- बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल.. विपक्ष की है साजिश

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:47 PM IST

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें ( Liquor Bottles In Assembly Premises ) विपक्ष द्वारा ही रखवाया गया था, ताकि नीतीश कुमार को बदनाम किया जा सके. पढ़ें पूरी खबर

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

पटना: बिहार विधानसभा में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद तेजस्वी यादव ने सदन में भी इसे उठाया और मुख्यमंत्री ने जांच का निर्देश भी दे दिया है. विधानसभा में डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाकर जांच करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा है लेकिन जदयू के बाहुबली विधायक गोपाल मंडल ( JDU MLA Gopal Mandal On Liquor Bottles ) का आरोप है कि नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए विपक्ष की तरफ से ही खाली बोतल रखा गया है.

ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'

दरअसल, बिहार विधानसभा परिसर में आज उस समय हंगामा हो गया, जब परिसर में शराब की कई खाली बोतलें ( Liquor Bottles Found in Bihar Assembly Premises ) मिलीं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और आरजेडी विधायक ने घूम-घूमकर तेजस्‍वी ने शराब की बोतलें देखीं. इसके बाद, तेजस्वी ने सीएम नीतीश से इस्तीफा मांगा.

देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे समय जब विधानसभा की सुरक्षा इतनी कड़ी हैं, तब शराब के बोतलें मिलना यह बताता हैं कि बिहार राज्‍य में शराबबंदी ( Prohibition Law In Bihar ) नाकाम है. उन्‍होंने कहा कि देखिए, बिहार विधानसभा में कितने धड़ल्‍ले से शराब की बोतल पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- विधानसभा परिसर में मिलीं शराब की बोतलें, तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा

इस पर जेडीयू विधायक ने कहा कि आखिर उन्हीं को कैसे पता चला हम लोगों को तो पता नहीं चला. सरकार के खिलाफ यह एक तरह की साजिश है. गोपाल मंडल ने आगे कहा कि जांच कराने का फैसला सही है और जो भी साजिश में शामिल होगा, सभी पकड़े जाएंगे.

बता दें कि विधानसभा परिसर में शराब का खाली बोतल मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को सदन के बाहर और अंदर उठाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. तेजस्वी के आरोपों का जवाब सीएम नीतीश ( CM Nitish Replied to Tejashwi ) ने सदन में दी.

ये भी पढ़ें: जब सदन के बाहर भिड़ गए संजय सरावगी और भाई बीरेंद्र, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

सीएम नीतीश ने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें कैसे आई इसकी पूरी जांच होगी. अध्यक्ष इसका परमिशन दें. यहां पर डीजीपी और मुख्य सचिव हैं और जांच होगी. कोई कैसे शराब पी सकता है, चाहे यहां रहने वाले लोग ही क्यों न हों, हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.