आठ नवंबर से शुरू होगा छठ महापर्व, 7 तक घाट तैयार करने का निर्देश

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 9:47 PM IST

Chhath Puja
Chhath Puja ()

नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने छठ पूजा ( Chhath Puja ) की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न छठ घाटों ( Chhat Ghats In Patna ) का निरीक्षण किया. इसी क्रम में प्रधान सचिव ने विभिन्न छठ घाटों पर पूजा हेतु की जा रही आवश्यक तैयारियों की वस्तुस्थिति देखी. उन्होंने सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों से गंगा के जलस्तर की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी मांगी.

सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने प्रधान सचिव को जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से गंगा का जलस्तर प्रत्येक दिन एक फिट के हिसाब से घट रहा है. पिछले पांच सालों में गंगा में इतना पानी पूर्व में नहीं देखा गया है. इसके कारण कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पर पानी बहुत अधिक देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें - पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मेयर सीता साहू के साथ लिया घाटों का जायजा

प्रधान सचिव ने महेंद्रू घाट पर पीपा पुल के निर्माण की वस्तुस्थिति देखी. महेंद्रू घाट पर नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि यहां पीपा पुल का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन आगे घाट के पहुँच पथ वाले रास्ते में पानी अभी काफी अधिक है. इस वजह से घाट तक इन दोनों रास्तों के माध्यम से पहुंचने में समस्या आने की संभावना है. ऐसी परिस्थिति में इन दोनों घाटों पर पहुंचने के लिए बांस घाट वाले रास्ते को ही वर्तमान में बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, किन्तु इस रास्ते से इन दोनों घाटों की दूरी अपेक्षाकृत ज्यादा होगी.

प्रधान सचिव ने पटना के जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को छठ घाटों पर तैयारियों हेतु आवश्यक निदेश दिए. प्रधान सचिव ने निरीक्षण के दौरान विगत दिनों गंगा का जलस्तर कम होने के कारण पैदा हुए दलदल की स्थिति भी देखी और कहा कि इन दोनों घाटों पर छठ पूजा के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को स्थल निरीक्षण के उपरांत अंतिम फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें - बेतिया: SDM ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

नगर आयुक्त, पटना हिमांशु शर्मा ने प्रधान सचिव को बताया कि विकल्प के तौर पर बांसघाट से हम सभी छठव्रतियों को कलेक्ट्रेट घाट तक पहुंचा सकते हैं. प्रधान सचिव ने नगर आयुक्त को इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने का निदेश दिया.


प्रधान सचिव आनंद किशोर ने इसके उपरांत बंसी घाट, काली घाट और एनआइटी सहित अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया. इन घाटों पर जैसे-जैसे पानी का स्तर कम होता जा रहा है-वैसे वैसे नई सीढ़ियों को साफ करके गाद हटाया जा रहा है. प्रधान सचिव ने इन सभी घाटों की साफ-सफाई और अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने में तेजी लाने के निदेश दिए.

ये भी पढ़ें- सिंगापुर में भी गूंज रहे छठी मईया के गीत, सात समंदर पार आकर भी नहीं भूले अपनी संस्कृति

प्रधान सचिव ने सात नवंबर तक सभी घाटों पर बैरिकेडिंग का काम पूर्ण करने का निदेश दिया. प्रधान सचिव ने कहा कि सात नवंबर तक हर हाल में सभी घाटों पर साइनबोर्ड, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि का निर्माण पूरा कर लिया जाए. प्रधान सचिव ने कहा कि छठ पूजा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पदाधिकारीगण पूरी तरह सजग होकर पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.