ETV Bharat / city

इन्वेस्टर्स मीट : बिहार की उम्मीदों को लगेंगे पंख, शाहनवाज बोले- 'एक बार तो आईए बिहार में'

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:02 PM IST

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन
बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

बिहार सरकार पहली बार देश की राजधानी दिल्ली में इंवेस्टर मीट का आयोजन करने जा रही है. 12 मई को दिल्ली में इसका उद्घाटन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. इसके लिए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इंवेस्टर मीट के लिए एक नारा दिया है, 'एक बार तो आईए बिहार में और निवेश करिए, सिर्फ बिहार में बेचिए नहीं बल्कि बनाईए भी.' पढ़ें

पटना: बीजेपी के नेता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने गुरुवार को कहा कि बिहार देश के उद्योगपतियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है और इसके ब्रांड एम्बेसेडर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. शाहनवाज हुसैन ने 12 मई को नई दिल्ली में बिहार के अंतरराष्ट्रीय निवेश सम्मेलन (Bihar Investor Meet ) के आयोजन की घोषणा करते हुए एक नारा दिया, 'एक बार तो आईए बिहार में और निवेश करिए, सिर्फ बिहार में बेचिए नहीं बल्कि बनाईए भी.'

ये भी पढ़ें: 'पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को सौंपा गया प्रस्ताव, पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिह्नित'

निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है बिहार: बिहार भवन में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में शाहनवाज हुसैन ने बताया कि हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, अडाणी समूह और दुबई का लुलू समूह भी इस निवेशक सम्मेलन में हिस्सा लेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में निवेश की अपार संभावनाएं हैं और यह निवेशकों के लिए विशेषकर कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और चमड़े के क्षेत्र में सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभर रहा है क्योंकि राज्य दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ) गलियारे के दायरे में आता है.

"बिहार सरकार नीति/नियामक सुधार, बुनियादी ढांचे के विकास और संस्थागत सुधार जैसे परिणामोन्मुखी उपायों के माध्यम से व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) में सुधार के लिए गंभीर और ठोस प्रयास कर रही है. पिछले साल 'बिहार इथेनॉल उत्पादन संवर्धन नीति 2021' जैसी क्षेत्र केंद्रित नीतियां सफल रहीं और 30,382 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव केवल इथेनॉल नीति के तहत प्राप्त हुए.'' - सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री बिहार

बिहार को मिले 36253 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अवसंरचना विकास के मामले में उन्होंने राज्य के लिए बहुत काम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए रनवे तैयार कर दिया है और अब उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए दौर के लिए उड़ान भरेगा. राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जी बिहार के ब्रांड एम्बेसेडर हैं और उनके नेतृत्व में राज्य देश में उद्योगपतियों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में 555 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए 36,253 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा बिहार देश का इथेनॉल हब बनने की ओर बढ़ रहा है और पहले चरण में बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में 17 इथेनॉल उत्पादन इकाइयां स्थापित की जा रही हैं. इथेनॉल नीति 2021 के शुभारंभ के बाद, 30 अप्रैल को पूर्णिया में देश की पहली ग्रीनफील्ड अनाज आधारित इथेनॉल इकाई का उद्घाटन किया गया." उन्होंने कहा कि अब उद्योग विभाग बिहार टेक्सटाइल एंड लेदर पॉलिसी 2022, बिहार लॉजिस्टिक्स पॉलिसी 2022 और बिहार एक्सपोर्ट पॉलिसी 2022 लाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, बोले- 'बिहार के विकास को मिलेगी गति'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.