ETV Bharat / city

सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें आज क्या है रेट

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 1:13 PM IST

लग्न के समय में सोने और चांदी की खपत ज्यादा बढ़ जाती है. इससे सोने और चांदी के रेटों में भी उछाल होता रहता है. अधिकत्तर सोना विदेशों से आयात किया जाता है. इसलिए इस मुकाबले में उतार चढ़ाव होता रहता है.

सोने और चांदी की कीमत
सोने और चांदी की कीमत

पटना: सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बात करें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत रुपया 49400 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 46200 है. आज चांदी का रेट 63,000 प्रति किलो है. कल की तुलना में देखा जाए तो सोने और चांदी की कीमतों में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी हुई है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण की मतगणना जारी, आने लगे नतीजे

दरअसल, सोने की कीमत सर्राफा बाजार में सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, जीएसटी, वजन इन तमाम चीजों को मिलाकर के तय की जाती है. राज्य में छठ पूजा के समय में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी लेकिन अभी भी लगन का सीजन जारी है और लगन के सीजन में सोने और चांदी के रेटों में कुछ खास गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

लग्न के समय में सोने और चांदी की खपत ज्यादा बढ़ जाती है. इससे सोने और चांदी के रेटों में भी उछाल होता रहता है. अधिकत्तर सोना विदेशों से आयात किया जाता है. इसलिए इस मुकाबले में उतार चढ़ाव होता रहता है. कल की तुलना में देखा जाए तो सोने और चांदी में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी हुई है.

पटना के सर्राफा बाजारों में दोपहर के बाद से ग्राहकों की खरीदारी जमकर हो रही है. शादी-विवाह का मौसम चल रहा है और इसी का नतीजा है कि इन दिनों सर्राफा बाजार पूरी तरह से गुलजार रह रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले किया कोर्ट मैरेज, समाज ने नहीं स्वीकारा तो मंदिर में जाकर रचाई शादी

ये भी पढ़ें- बिहार BJP की नयी कोर कमेटी में सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव बरकरार, CP ठाकुर बाहर, कई नये चेहरे शामिल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.