VIDEO: पहले किया कोर्ट मैरेज, समाज ने नहीं स्वीकारा तो मंदिर में जाकर रचाई शादी

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 9:01 AM IST

नवादा में परिवारवालों ने लगाया रोड़ा तो प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाया विवाह

बिहार के नवादा जिले में (Love Marriage In Nawada) प्रेमी युगल ने दीवानगी की सारी हदें पार कर दी. दोनों ने अंतरजातीय व‍िवाह क‍िया. ये शादी इलाके में चर्चा का व‍िषय बना है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा : कहते हैं जब प्यार परवान पर होता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता. प्रेमी युगल हर बाधा को लांघकर एक दूसरे के जीवनसाथी बनने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसा ही वाक्या नवादा जिले के रजौली प्रखंड अन्तर्गत ऊपरटडा में मोहल्ले हुई है. जहां अपने परिवार के विरोध के बावजूद एक प्रेमी युगल ने अंतरजातीय शादी की. हालांकि मंदिर में हुए इस प्रेम विवाह (Inter Caste Marriage In Nawada) में वर पक्ष के लोग मौजूद थे. लेकिन कन्या पक्ष से कोई भी शामिल नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा की बबली को दरभंगा के युवक से हुआ प्यार, पहुंची ससुराल तो...

दरअसल प्रेमी युगल विश्वास कुमार एवं निशा कुमारी दोनों का घर ऊपरटडा गांव में ही है. बताया जाता है कि दोनों में कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों प्रेमी युगल चोरी छिपे 4 महीना पूर्व नवादा कोर्ट में कोर्ट मैरिज भी कर लिये थे. हालांकि सामाजिक तौर पर लोग इन्हें पति- पत्नी नहीं मान रहे थे. तब लड़का पक्ष के परिजनों और पुरोहित की मौजूदगी में पूरे रस्मों रिवाज, मंत्र उच्चारण, विधि विधान के साथ वरमाला और सिंदूर दान के साथ विवाह संपन्न करवाया गया.

नवादा में प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाया विवाह

इस मौके पर लड़का पक्ष के लोग और मोहल्ले के लोग भी उपस्थित थे. लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने इस विवाह का विरोध करने हुए शादी में नहीं आए. बताया जा रहा है कि प्रेमिका अपने परिवार वालों के विरुद्ध जाकर अपने प्रेमी से शादी करने का जिद पर अड़ी थी . दोनों प्रेम दीवाने मानने वाले कहां थे. बालिग होने की बात कर दोनों प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गए. इस माहौल में मोहल्ले के लोगों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटते नजर आए. दोनों ने मिलकर अंतरजातीय विवाह कर काफी खुश थे. इस प्रेम विवाह को देखने के लिए मंदिर परिसर में भीड़ लगी रही.

ये भी पढ़ें : किस युवक के साथ कार से गई थी रिमझिम? CCTV फुटेज खोलेगा राज

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.