ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही भीड़ से सरकारी व्यवस्था की खुल रही पोल

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:09 PM IST

पटना के धनरूआ में कोरोना टीकाकरण के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग वहां पर हंगामा भी कर रहे हैं लेकिन इससे निपटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके चलते टीकाकारण अभियान प्रभावित हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

patna
patna

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) के धनरूआ कोविड सेंटर (Covid Center) पर उमड़ रही भीड़ और लोगों का हंगामा प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल रही है. प्रशासनिक बदइंतजामी के कारण आए दिन कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. धनरूआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत विभिन्न कोविड सेंटरों पर इन दिनों कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है और इसके चलते हंगामा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई 12 अगस्त तक टली

लगातार उमड़ रही भीड़ प्रशासनिक व्यवस्था को न केवल आइना दिखा रही है बल्कि प्रशासनिक बदइंतजामी की भी पोल खोल रही है. सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनरूआ में विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों लोग कोविड का टीका लेने के लिए पहुंचे थे. यहां पर कई घंटों तक हंगामा होता रहा. भीड़ से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसका नतीजा यह हुआ कि हंगामा के चलते महज डेढ़ घंटे बाद कोविड टीकातरण का कार्य बंद कर दिया गया. इसके चलते महिलाओं में काफी आक्रोश है.


वहीं, कई समाजसेवी एवं जदयू किसान प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारी ने जिलाधिकारी से पंचायत स्तरीय वैक्सीनेशन की मांग की. उन्होंने स्थानीय प्रशासन की तैयारी पर सवाल उठाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस भीड़ और अव्यवस्था के कारण टीका लेने वाले और टीकाकरण से जुड़े कर्मचारी भी परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.