ETV Bharat / city

ओमीक्रोन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, आने वाले सभी यात्रियों की हो रही जांच

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 3:19 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है. पटना एयरपोर्ट पर भी इसे लेकर सतर्कता (High Alert at Patna Airport) बरती जा रही है. यात्रियों को बिना मास्क प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. इसके अलावा हर एक यात्रियों का डबल डोज टीके का सर्टिफिकेट देखा जाता है.

पटना: पटना एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए विमानों का परिचालन किया जा रहा है. कई शहरों से यात्री लगातार एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. कोरोना के नये वैरीएंट ओमीक्रोन (Omicron Bihar News) को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सतर्कता बरती जा रही है. आने वाले यात्रियों की एंटीजन जांच (Antigen test of passengers) भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'

अहमदाबाद से आ रहे हरेंद्र सिंह का कहना है कि व्यवस्था अच्छी है और जिस तरह से हर एक यात्रियों का डबल डोज टीके का सर्टिफिकेट देखा जाता है, ये भी सुनिश्चित किया जाता है कि टीका 15 दिन पहले दूसरा डोज लिया है कि नहीं या 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर जांच के सर्टिफिकेट देखी जाती है. निश्चित तौर पर यह अच्छी व्यवस्था है जिन यात्रियों के पास यह दोनों चीज नहीं होता है, उसकी कोरोना जांच (Corona Test at Patna Airport) की जा रही है, जिस तरह की सतर्कता एयरपोर्ट पर दिखती है वह बहुत अच्छी बात है.

देखें रिपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को बिना मास्क प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. यात्री को लेने आए परिजन भी मास्क के साथ नजर आ रहे हैं, इसको लेकर सीआईएसएफ के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरपोर्ट के अंदर भी पूरी तरह से कोरोना के नए वैरीएंट को लेकर सतर्क नजर आ रहा है. समय-समय पर सीआईएसएफ के जवान मुस्तैदी से यात्री और उनके परिजनों के बीच जाकर मास्क पहनने की भी सलाह देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज पर विशेष नजर'

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर कोरोना के नए वैरीएंट कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्कता देखी जा रही है और यात्रियों का भी कहना है कि जिस तरह की व्यवस्था इस बार की गई है, वह ठीक है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने भी अपनी टीम यहां मुस्तैद कर रखी है, जिसके कारण एक भी यात्री पटना एयरपोर्ट से बिना कोरोना जांच के बाहर नहीं जा पा रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.