ETV Bharat / city

गुरु गोविंद सिंह जी के 354वें प्रकाशपर्व के अवसर पर आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 11:10 AM IST

पूर्व मध्य रेल लगातार यात्रियों के हित के लिए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. इसी बीच गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354 वें प्रकाश पर्व पर आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है.

prakash parv occasion
prakash parv occasion

पटना: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354 वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब सहित पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के रास्ते आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी.

हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, हावड़ा से अमृतसर के बीच 18 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगी. इसके साथ 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अमृतसर से हावड़ा के बीच 20 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. जिसमें पूर्व मध्य रेल के किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहिब, पटना, दानापुर, आरा, डुमराव, बक्सर, दिलदार गंज, जमनिया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें वातानुकूलित प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी की एक-एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 शयनयान श्रेणी के 10 साधारण आरक्षित श्रेणी के 2 कोच लगेंगे.

prakash parv
पटना जंक्शन.

कोलकाता-नांगल डैम स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02325 कोलकाता नांगल डैम स्पेशल ट्रेन कोलकाता से 21 जनवरी को चलेगी, वहीं गाड़ी संख्या 02326 कोलकाता स्पेशल ट्रेन नांगल डैम से 23 को चलेगी. साथ ही साथ अमृतसर कोलकाता के बीच भी ट्रेनों की परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 02318 अमृतसर कोलकाता स्पेशल ट्रेन जो कि 22 जनवरी को चलेगी.

दरभंगा से मेमो ट्रेन

आपको बताते चलें कि पूर्व मध्य रेल लगातार यात्रियों के हित के लिए ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. स्थानीय स्तर पर कम दूरी की यात्रा करने में आम लोगों की सुविधा के दृष्टिकोण से दरभंगा और उसके आसपास के यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जनवरी यानी कि आज से अगले आदेश तक दरभंगा एवं हर नगर के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 05591/ 05592 दरभंगा हर नगर दरभंगा डेमो स्पेशल 12 जनवरी से दरभंगा एवं हर नगर के बीच अगले आदेश तक चलेगी. वापसी गाड़ी हर नगर दरभंगा स्पेशल से प्रतिदिन काकड़ घाटी, बिजली हॉट, तार सराय, शहीद सुरेश नारायण हॉल्ट, सकरी, जगदीशपुर हॉल्ट, बेनीपुर हाल्ट, नेउरी हॉल्ट, बिरौल स्टेशन पर रुकेगी.

इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

वहीं पूर्व मध्य रेल धनबाद एवं रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है, जो कि धनबाद रांची से यह स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए चलेगी. साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 से बचाव इसकी रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा.

गाड़ी संख्या 03304 रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रांची से 19:05 खुलकर 23:10 बजे धनबाद पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03303 धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन धनबाद से 5:40 बजे खुलकर 9:40 बजे रांची पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.