ETV Bharat / city

झारखंड खनन घोटाला व शेल कंपनी मामले में बिहार सहित पांच राज्यों में ईडी की छापेमारी

author img

By

Published : May 6, 2022, 12:02 PM IST

ED Raids in Bihar
ED Raids in Bihar

झारखंड खनन घोटाला (Jharkhand mining scam) और शेल कंपनी मामले में बिहार समेत समेत पांच राज्य में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी (ED raids in five states including Bihar) चल रही है. मुजफ्फरपुर और सहरसा में भी ईडी की छापेमारी छापेमारी से हड़कंप मच गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना/रांची: झारखंड खनन घोटाला और शेल कंपनी मामले में बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा और एनसीआर के 18 जगहों पर ईडी ने एक साथ छापेमारी (ED Raids in Bihar) शुरू की है. रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगह पर ईडी की रेड (ED raid on IAS officer Pooja Singhal residence) जारी है. व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आई है. बिहार के मुजफ्फरपुर में काजीमुहमदपुर थाना क्षेत्र और सहरसा में ईडी की छापेमारी (ED Raids in Muzaffarpur) से हड़कंप मच गया है. वहीं, इसके साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कई खास लोगों के यहां भी ED की छापेमारी चल रही है.

ये भी पढ़ें: घोसी थाना का दारोगा घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथों दबोचा


कहां-कहां पड़ा है छापा: पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स अस्पताल और अस्पताल से जुड़ें लोगों के ठिकानों, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है. इसके आलावा ईडी की टीम समेत मुंबई, दिल्ली-NCR, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता में छापेमारी की है. ईडी के रेड कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार यह रेड देर रात तक चल सकती है. फिलहाल कौन-कौन से दस्तावेज हाथ लगे हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं ईडी रेड को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने छापेमारी को लेकर ट्वीट भी किया है. पूरा मामला झारखंड में अवैध खनन से जुड़ा हुआ है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: औरंगाबाद के पूर्व CO और भोजपुर के SHO पर कसा शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर EOU का छापा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.