ETV Bharat / city

बीजेपी के डर से पटना में यूपी का टिकट बांट रहे हैं मुकेश सहनी- कांग्रेस

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 3:19 PM IST

बिहार में एनडीए के खेमे में तकरार अब पूरी तरह से सतह पर आ गयी है. इसके घटक दलों के नेता खुलेआम एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. एक दिन पहले ही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) को लेकर दिये गये बयान के बाद बिहार में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. अब कांग्रेस ने मुकेश सहनी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

पटना: कांग्रेस ने वीआईपी के प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप (Congress allegation on BJP) लगाये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress spokesperson Rajesh Rathod) ने कहा कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) को बीजेपी इतना प्रताड़ित कर रही है कि वे उत्तर प्रदेश चुनाव के उम्मीदवारों का टिकट पटना में आकर दे रहे हैं. अगर यूपी में वो अपने उम्मीदवारों को टिकट देंगे तो उन्हें डर है कि बीजेपी के लोग सिंबल ही छीन लेंगे. इसको लेकर मुकेश शाहनी ने चिंता भी जतायी है. राठौड़ ने कहा कि आप खुद ही सोचिए कि उत्तर प्रदेश में किस तरह की सरकार है कि अत्यंत पिछड़ा का बेटा मुकेश सहनी अपनी पार्टी का प्रचार करने से भी डरते हैं. जबकि बिहार में वे एनडीए के साथ हैं.

उन्होंने कहा कि अगर मुकेश सहनी तेजस्वी यादव या लालू यादव की बड़ाई कर रहे हैं तो इसमें गलती कहां है. वो अब जान गए हैं कि अच्छा कौन है और कौन बुरा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह की राजनीति आज बिहार में शराबबंदी कानून (liquor prohibition law in bihar) को लेकर हो रही है, उसमें संशोधन की बात आ रही है. पहले इसकी समीक्षा होनी चाहिए शराबबंदी अब जानलेवा हो गयी है. मुख्यमंत्री से ये कानून संभल नहीं रहा है और लगातार जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बजट सत्र में अगर शराबबंदी कानून में कोई संशोधन का प्रस्ताव आता है तो अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस राजद का साथ देगी. हमलोग चाहते है कि शराबबंदी कानून की समीक्षा हो.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़

ये भी पढ़ें: इस 'प्लान' से सबको पस्त करेंगे CM नीतीश कुमार, चुन-चुन कर देंगे जवाब

यहां बता दें कि एक दिन पहले ही मुकेश सहनी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हुए भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया था. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि खिचड़ी पकेगी तो सभी लोग खायेंगे. खेला होगा तो खेलेंगे, जो भी खेल हो. समय आयेगा तो देखिये न क्या होता है. उन्होंने कहा था कि 165 सीटों पर उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी और सभी चरणों के लिए टिकट का बंटवारा शुरू कर दिया है. बहुत जल्द ही 165 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को टिकट मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: बोले JDU प्रवक्ता- 'शराबबंदी कानून में संशोधन की मुझे कोई जानकारी नहीं, कानून पर सरकार अडिग'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.