बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने युवा कौशल पर सरकार को दिखाया आईना, मंत्री के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:03 PM IST

युवा कौशल प्रशिक्षण पर नीतीश मिश्रा
युवा कौशल प्रशिक्षण पर नीतीश मिश्रा ()

युवा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम (Youth Skill Training Program) बिहार में किस गति से आगे बढ़ रहा है, इस पर बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा (BJP MLA Nitish Mishra) ने बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में अपने सवाल के माध्यम से सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है.

पटना: बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में आज बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा (BJP MLA Nitish Mishra) ने युवा कौशल प्रशिक्षण (Youth Skill Training Program) को लेकर बिहार सरकार की तैयारी की पोल खोल दी. उन्होंने सदन में सवाल पूछा था कि सरकार ने एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम 2012 में ही तैयार किया था, लेकिन अब तक काफी कम लोग ही प्रशिक्षित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक ने बढ़ाई JDU मंत्री की मुश्किलें, सदन में संजय सरावगी ने उठाया भ्रष्टाचार का मामला

पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण तो काफी कम युवाओं को मिला ही, रोजगार के लिए भी जो सरकार की तैयारी है वह बेहतर नहीं है. श्रम संसाधन मंत्री को नीतीश मिश्रा ने सुझाव भी दिया और मंत्री ने भी उसे स्वीकार किया. दरअसल, नीतीश मिश्रा ने श्रम संसाधन विभाग से युवा कौशल कार्यक्रम को लेकर जानकारी मांगी थी. मंत्री के जवाब से बीजेपी विधायक संतुष्ट नहीं हुए और एक समय तो बीजेपी मंत्री की मुश्किल ही बढ़ गई.

देखें रिपोर्ट

वहीं, ईटीवी भारत से बातचीत में नीतीश मिश्रा ने बातचीत में कहा कि 2012 में ही बिहार सरकार ने एक करोड़ युवाओं के प्रशिक्षण का लक्ष्य तय किया था, लेकिन 2016 में जब समीक्षा की गई तो केवल 5 लाख युवा प्रशिक्षित हुए थे. फिर से रणनीति तैयार हुई, लेकिन उसके प्रति युवाओं का आकर्षण अभी भी नहीं बना है. साथ ही रोजगार देने की तैयारी भी बहुत अच्छी नहीं है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के सवालों का CM ने यूं दिया जवाब, 'सब मेरा ही किया हुआ.. आज हमसे ही पूछ रहे हैं..'

नीतीश मिश्रा ने कहा कि पूरे देश में इंटरनेट का उपयोग जिस प्रकार से बढ़ रहा है, वैसे में आईटी सेक्टर में रोजगार की असीम संभावना है. सही ढंग से बिहार के युवाओं को प्रशिक्षित किया गया तो बड़ी संख्या में बिहार के युवाओं को रोजगार मिल सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.