ETV Bharat / city

लंदन के डिप्टी मेयर से मिले तेजस्वी, बिहार के विकास के लिए ब्रिटिश मॉडल की ली जानकारी

author img

By

Published : May 22, 2022, 4:03 PM IST

Updated : May 22, 2022, 4:50 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav) एसीबीएफ और ब्रिज इंडिया की ओर से आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया कान्फ्रेंस में शामिल होने के लिए लंदन में है. वहां पर वे अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से मिल रहे हैं और बिहार के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल (London Deputy Mayor Rajesh Agarwal) से मुलाकात कर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल लंदन (Tejashwi yadav in London) के दौरे पर हैं. वे वहां कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करने अन्य नेताओं के साथ गये हैं. तेजस्वी यादव लंदन में विभिन्न क्षेत्रों के बड़ी हस्तियों से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने व्यवसायी और लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल से मुलाकात (Tejashwi Yadav met London Deputy Mayor Rajesh Agarwal) की. राजेश से हुई अपनी मुलाकात के बारे में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'ब्रिटेन की लेबर पार्टी से भारतीय मूल के लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने सौजन्य भेंट की. मुलाकात में देश-दुनिया की राजनीति, विकास कार्यों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, मानव संसाधन, ट्रैफिक मैनेजमेंट सहित अनेक विषयों पर गहन चर्चा हुई.'

ये भी पढ़ें: 'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार

तकनीक और योजनाओं पर की चर्चा: दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एसीबीएफ और ब्रिज इंडिया की ओर से लंदन में आयोजित आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस (Ideas for India Conference) में शामिल होने गये हैं. उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने इस सफर के दौरान वे लंदन में ब्रिटेन और भारतीय मूल के कई लोगों से मिले. वैश्विक स्तर की तकनीक और योजनाओं पर उन्होंने चर्चा की और जानकारी साझा की. सूत्रों के अनुसार उन्होंने लंदन के डिप्टी मेयर से भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की जो भविष्य में बिहार की सुरत को संवारने में अहम हो सकता है.

  • ब्रिटेन की लेबर पार्टी से भारतीय मूल के लंदन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल जी ने सौजन्य भेंट की। मुलाक़ात में देश-दुनिया की राजनीति, विकास कार्यों में आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, मानव संसाधन, ट्रैफिक मैनेजमेंट सहित अनेक विषयों पर गहन चर्चा हुई। pic.twitter.com/b8crJvjuzx

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विचारों आदान-प्रदान पर जोर: आइडियाज फॉर इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में हमें संविधान में निहित मूल्यों को मजबूत करना होगा. इसके लिए और भी सख्त कदम उठाने होंगे. उन्होंने लोकतंत्र, विपक्ष और भारत के भविष्य पर अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचारों आदान-प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में अनिवासी और प्रवासी भारतीयों के साथ भारत के भविष्य पर चर्चा की. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, माकपा नेता सीताराम येचुरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और राजद प्रवक्ता मनोज झा ने भी अपने विचार रखे.

राबड़ी आवास में सीबीआई की छापेमारी: बता दें कि शुक्रवार को तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी में पटना स्थित बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास समेत अन्य 17 परिसरों पर पर सीबीआई (CBI raid on Rabri residence) की टीम ने छापेमारी की थी. यह छापेमारी बिहार के पूर्व सीएम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे की ग्रुप डी भर्ती में जमीन लेकर नौकरी देने से जुड़ा था. सीबीआई ने राबड़ी आवास पर घंटों तक छापेमारी की थी. सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर भारी संख्या में आरजेडी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक राबड़ी आवास के बाहर जमा हो गये थे. छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम के निकलने के दौरान भी राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा हुआ था. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी.

ये भी पढ़ें: 'छापेमारी में बाबा जी का ठुल्लू मिल रहा', CBI रेड पर भड़के RJD MLC सुनील सिंह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 22, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.