ETV Bharat / city

शुद्ध पेयजल मामले में बिहार टॉप 4 राज्यों में शामिल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:19 PM IST

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट में बिहार पेयजल के मामले में टॉप 4 राज्यों में शामिल हो चुका है. बिहार उन टॉप राज्यों में शामिल हो चुका है, जहां पेयजल की बेहतर व्यवस्था कायम हो चुकी है. सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के अतर्गत ऐसा हो सका है. पढ़ें रिपोर्ट...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

पटना: पेयजल के मामले में बिहार ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. नीति आयोग की रिपोर्ट (Report of NITI Ayog) में भी बिहार को अव्वल स्थान हासिल हुआ था. बिहार उन टॉप 4 राज्यों में शामिल है, जहां पेयजल की बेहतर व्यवस्था कायम हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना (CM Nitish Kumar Saat Nischay Yojna) के तहत हर घर नल का जल योजना से यह खास आंकड़ा सामने आया है.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में 99% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, 31 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा लक्ष्य'

सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना की शुरुआत हुई थी. बिहार में हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है. बिहार के 90% घरों में नल का जल पहुंच चुका है. राष्ट्रीय स्तर पर बिहार उन चार राज्यों में शामिल है, जहां 90% से अधिक घरों तक जल पहुंच चुका है.

71% घरों में नल के जल द्वारा पेयजल पहुंचाया जा रहा है. घर के हर एक सदस्य के लिए प्रतिदिन 55 लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और बिहार टॉप 4 राज्यों में शामिल है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट (Report of Union Ministry of Jal Shakti) में यह जानकारी निकलकर सामने आई है. आपको बता दें कि देश के 6 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को 100% उपलब्धि हासिल हो चुकी है. यह राज्य तेलंगाना, हरियाणा, गोवा, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी और दादरा नगर हवेली है.

ये भी पढ़ें: घरों को रोशन करते हैं जिनके बनाए दीए... आज दो वक्त की रोटी के लिए हैं मोहताज

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.