तेजस्वी यादव दिल्ली गए, कहा- विपक्ष एकजुट रहेगा तो कामयाबी मिलेगी

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 9:35 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) दिल्ली गए हैं. लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो दिल्ली किस काम के सिलसिले में गए हैं. जब पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वो दिल्ली किस लिए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कुछ काम है, इसलिए दिल्ली जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav Went To Delhi) हो गए हैं. वो दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ काम से दिल्ली जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता जरूरी है. देश भर में अगर विपक्ष एकजुट होगा तो हम लोगों को सफलता मिलेगी और इसका प्रयास हमसब कर रहे हैं कि पूरे देश में ही विपक्ष एकजुट हो. पहले माना जा रहा था कि तेजस्वी के साथ लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली जाएंगे लेकिन आज अकेले ही तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- आरा में बोले तेजस्वी यादव- 6 महीने में लाखों की संख्या में मिलेगा रोजगार

'दिल्ली जा रहे हैं. कुछ काम हैं, उसी के लिए जा रहे हैं. विपक्षी एकता जरूरी है. देश भर में अगर विपक्ष एकजुट होगा तो हम लोगों सफल होंगे और इसका प्रयास सब कर रहे हैं. पूरा विपक्ष एकजुट होगा तो हमलोग सफल होंगे.' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना : खबर यह भी आ रही है कि कई विपक्षी दलों के नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी. फिलहाल उन्होंने साफ-साफ कहा है कि कुछ काम है, इसके लिए दिल्ली जा रहे हैं. यानि विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की बात उन्होंने कही है. गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) तीन दिन के दिल्ली दौर पर थे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात की. बता दें कि नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते.

क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024 : जेडीयू की हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.