ETV Bharat / city

रामनवमी की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, 'अलर्ट रहें अधिकारी, बनी रहे शांति'

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 6:51 AM IST

Bihar Chief Secretary Amir Subhani meet
Bihar Chief Secretary Amir Subhani meet

बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल को मनायी जा रही है. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी (preparations for Ram Navami) अंतिम चरण में है. रामनवमी की तैयारियों के सिलसिले में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें अधिकारियों को अलर्ट रहने और शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Bihar Chief Secretary Amir Subhani) ने रामनवमी को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है. सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने रामनवमी को लेकर पूरी एहतियात बरतने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (Bihar DGP SK Singhal) के साथ पुलिस मुख्यालय के सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. रामनवमी को लेकर निकलने वाले जुलूस में शांति बनी रहे, इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिया है. सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. मुख्य सचिव ने संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर बनाकर रखने का निर्देश भी दिया है.

ये भी पढ़ें: पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध

जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क: बिहार में रामनवमी 10 अप्रैल (Ram Navami 2022) को मनायी जा रही है. रामनवमी के मौके पर पूरे राज्य में जुलूस निकाला जाता है. इस बार भी जुलूस निकलेगा. इसको लेकर प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. प्रदेश के सभी जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर दिशा निर्देश भी जारी कर रहे है. रामनवमी के दिन जुलूस के दौरान बिजली के तार से कोई अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर विभाग पहले से तैयारी कर रहा है.

भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई: रामनवमी को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस इस बार शरारती तत्वों पर तो नजर रखेगी. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण एंव आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील की गयी है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन ने असामाजिक और उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया है. जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें: गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल

पार्किंग की समुचित व्यवस्था: रामनवमी पर्व के अवसर पर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगने की संभावना है. इस वजह से भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर से कुंवर सिंह पार्क तक श्रद्धालुओं की तीन पंक्ति बनाने और बैरिकेडिंग करने पर विचार किया गया. इस दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. वाहनों की पार्किंग स्टेशन स्थित मल्टी लेवल पार्किंग स्थल ,बुद्धा स्मृति पार्क के आगे और मिलर हाई स्कूल में करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, भगवान राम की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

प्रशासन की रहेगी पैनी नजर: शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. पर्व के अवसर पर सभी एसडीओ/ एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने काे कहा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.