ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बोले- उपचुनाव में जनता देगी नीतीश को जवाब

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:04 PM IST

बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई दो विचारधारा की लड़ाई है. भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले और दूसरी ओर सुशासन लाने वाले. इस विचारधारा की लड़ाई में बिहार की जनता दोनों सीट को हराकर जनादेश देगी. पढ़ें पूरी खबर..

विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा

पटना: बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जदयू पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जेडीयू अब नहीं बचेगा. ना नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और ना ही उनकी पार्टी रहेगी. नीतीश कुमार सरेंडर कर चुके हैं. बिहार की जनता तय कर चुकी है कि अवसरवादियों की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह लड़ाई दो विचारधारा की लड़ाई है. भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले और दूसरी ओर सुशासन लाने वाले. इस विचारधारा की लड़ाई में बिहार की जनता दोनों सीट को हराकर जनादेश देगी (Vijay Sinha claims victory in by election).

इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए खुद से लगवा रहे नारा', बीजेपी का हमला


डेंगू के बढ़ रहे हैं मामलेः बिहार में बढ़ते डेंगू के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं. कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री बिहार से बाहर आनंद उठाने में लगे हैं. बिहार में उनको इलाज से मतलब नहीं है. बड़े भाई और छोटे भाई बिहार को फिर उसी रसातल में भेज रहे हैं. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. ना कहीं सफाई हो रही है ना कहीं फागिंग हो रही है.

दो माह में क्या काम हुआ,बताएंः विजय सिन्हा ने कहा कि नगर निगम में अराजकता का माहौल है. पांच-पांच विभाग ले लिए हैं संभल एक भी विभाग नहीं रहा है. नगर विकास मंत्रालय भी तेजस्वी के पास ही है. शहरी क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं हो रही है. बरसात के समय में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए थी. दो माह से ऊपर सरकार काे हो गये. क्या कदम उठाये गये इसका जवाब देना होगा.

इसे भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव: RJD ने प्रत्याशी उतारे, मोकामा से नीलम तो गोपालगंज से मोहन गुप्ता को टिकट

जनादेश का अपमानः विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार जनहित में कार्य करने में नाकाम साबित हो रही है. मुख्यमंत्री लगातार कुछ ना कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. सच्चाई क्या है जनता जान रही है. जनता ऐसे लोगों को निश्चित तौर पर समय आने पर सबक सिखाएगी. समय आ गया है कि जनता इन्हें उपचुनाव में पटकनी देगी और नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी कि जनादेश का अपमान क्या होता है.

बिहार की जनता तय कर चुकी है कि अवसरवादियों की राजनीति करने वालों को सबक सिखाना है. यह लड़ाई दो विचारधारा की लड़ाई है. भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले और दूसरी ओर सुशासन लाने वाले. इस विचारधारा की लड़ाई में बिहार की जनता दोनों सीट को हराकर जनादेश देगी- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.