लोजपा रामविलास में भारतीय सब लोग पार्टी का विलय, बोले पूर्व सांसद- चिराग लड़ रहे अन्याय के खिलाफ

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:09 PM IST

जमुई सांसद चिराग पासवान

LJP (R) में भारतीय सब लोग पार्टी का विलय हो गया है. भारतीय सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार (National President of BSLP Dr Arun Kumar) अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा रामविलास पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए. पार्टी में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में भारतीय सब लोग पार्टी का विलय (Bharatiya Sab Log Party Merged With Lok Janshakti Party Ramvilas) हो गया है. भारतीय सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार (Former MP Dr Arun Kumar)ने अपने सभी समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में अपनी पार्टी भारतीय सब लोग पार्टी का विलय कर लिया है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: UP में योगी ने नीतीश को नहीं दिया भाव.. लखनऊ में JDU की अहम बैठक

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय किया है. पूर्व सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है. रालोसपा के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने पहले पार्टी को छोड़कर अपना अलग पार्टी भारतीय सब लोग पार्टी का निर्माण किया था. जिसके बाद, आज उन्होंने चिराग पासवान के नेतृत्व में अपनी पूरी पार्टी का विलय कर लिया है.

'चिराग पासवान लगातार अन्याय के खिलाफ खड़ा होकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता भी बढ़ रही है. जिस वजह से आज हमारी पार्टी पूरी तरह से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में विलय कर रही है.' - अरुण कुमार, पूर्व सांसद

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेताओं का मानना है कि चिराग पासवान के बढ़ते लोकप्रियता की वजह से लगातार लोग राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को भी छोड़ कर कार्यकर्ता और नेता पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पार्टी में भारतीय सब लोग पार्टी का विलय हुआ है. जिससे, पार्टी और भी मजबूत होगी. गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमुई सांसद चिराग पासवान दो दिवसीय दौरे पर पर बिहार आए हुए हैं. उन्होंने नालंदा जहरीली शराब कांड मामले में परिजनों से भी मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: जेपी सेतु पुल पर लगी 'तीसरी आंख' की चोरी

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'कौन सा सब्जेक्ट है... निश्चिंत रहो'.. पैसे लेकर कुछ इस तरह टीचर दे रहे अच्छे नंबर की गांरटी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.