ETV Bharat / city

पटना में कोरोना को लेकर बरती जा रही कड़ाई, वसूला जा रहा है जुर्माना

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 5:55 PM IST

कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन के खतरे (corona infection in patna) को देखते हुए जिला प्रशासन के धावा दल के सदस्य पटना के भीड़भाड़ वाले विभिन्न इलाकों में लगातार निगरानी रख रहे हैं. वे लोगों को इस महामारी के खतरे आगाह करते हैं. जो लोग उनकी बातों को अनसुना करते हैं, उनसे जुर्माना वसूलकर मास्क दिया जाता है.

corona in Patna
corona in Patna

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (New variant of Corona Omicron) के संक्रमण को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने धावा दल का गठन किया है. धावा दल पटना की सड़कों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों को लोगों को मास्क पहनने को लेकर जागरूक (Awareness about wearing masks in Patna) किया जा रहा है. धावा दल के सदस्य लोगों को मास्क पहनने के लिए समझाते हैं. लोगों को बताया जाता है कि बगैर मास्क पहने घर से निकलना उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें: आईएमए का 96वां नेशनल कॉन्फ्रेंस कल से पटना में, जुट रहे हैं देश भर से डॉक्टर

इसके साथ ही जो लोग बिना मास्क मिलते हैं, धावा दल के सदस्य उनसे 50 रुपया फाइन के रूप में वसूलते हैं और उस व्यक्ति को मास्क दिया जाता है. पटना के डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल पथ आदि क्षेत्रों में धावा दल की टीम की मौजूदगी रहती है. इस दल के सदस्य लोगों को कोरोना महमारी ओमीक्रॉन के प्रति जागरूक करते हैं.

देखें वीडियो

जिला प्रशासन द्वारा गठित धावा दल में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात आलमगीर आलम का कहना है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में हम लोग बराबर जाते हैं. लोगों को समझाते हैं कि बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें. ज्यादातर लोग हमारी सलाह मान भी रहे हैं. जो लोग कई बार कहने से नहीं मानते हैं, उनसे जुर्माना वसूला जाता है और उन्हें मास्क उपलब्ध करवाते हैं.

ये भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा ने पटना के कारगिल चौक पर चलाई साइकिल, BJP को दी ऐसी नसीहत

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.