ETV Bharat / city

पटना में डेयरी एजेंसी में लूट की कोशिश, विरोध करने पर स्टाफ को मारी गोली

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:11 AM IST

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने डेयरी (Attempt Of Loot From Dairy Agency In Patna) एजेंसी में लूट की कोशिश में नाकाम होने पर एजेंसी के स्टाफ को गोली मार दी. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

राजधानी में लूट की कोशिश नाकाम
राजधानी में लूट की कोशिश नाकाम

पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने जक्कनपुर थाना के चिरैयाटांड़ इलाके में (Crime In Patna) ए एन इंटरप्राइजेज एजेंसी में लूट की कोशिश की. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने एजेंसी के कर्मचारी को गोली मार (Agency Employee Shot In Patna) दी. चिरैयाटांड़ पुल के नजदीक स्थित बड़ी मस्जिद के सामने बिहारी साव लेन स्थित ए एन इंटरप्राइजेज एजेंसी में गुरुवार देर रात हिसाब-किताब कर एजेंसी को बंद किया जा रहा था. इसी दौरान दो हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान डेयरी एजेंसी में मौजूद स्टाफ रामानुज ने अपनी जान पर खेलकर मालिक के लाखों रुपए लूटने से बचा लिये.

ये भी पढ़ें-Crime In Patna : अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर की फायरिंग, एक नोजल कर्मी घायल



एजेंसी कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली: दरअसल, गुरुवार की रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन स्थित ए एन एजेंसी में घुसे दो हथियारबंद अपराधियों ने एजेंसी के काउंटर के पास बैग में कलेक्शन के एक से सवा लाख रुपए लूटने की कोशिश की. इसे देखकर एजेंसी में मौजूद कर्मचारी रामानुज ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए अपराधियों से भिड़ गया. दो-तीन मिनट तक एजेंसी में ही हथियारबंद अपराधियों को रामानुज ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों अपराधियों पर भारी पड़े रामानुज को एक अपराधी ने गोली मार दी. इसके बाद भी रामानुज अपराधियों पर भारी पड़ रहा था जिससे उन्हें वहां से भागना पड़ा.

राजधानी में लूट की कोशिश नाकाम

एजेंसी मालिक ने पुलिस के सुरक्षा पर उठाए सवाल: इस घटना से खौफजदा दुकान मालिक अशरफ और उनके बेटे इम्तियाज कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से शहर में अपराध बढ़ा है, उसको लेकर व्यापारी वर्ग काफी डरा हुआ है. आखिरकार व्यापारी वर्ग अपना व्यापार करने कहां जाए ? इस पूरे मामले में स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पूरी रेकी करने के बाद ही घटना को सुनियोजित तरीके से अपराधियों ने अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दो लाख रुपये दहेज में नहीं देने पर विवाहित की हत्या

CCTV फुटेज से अपराधियों पर होगी कार्रवाई: इस घटना के बाद आनन-फानन में एजेंसी में मौजूद लोगों ने घायल रामानुज को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाना समेत एएसपी संदीप सिंह पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि एजेंसी और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जाएगा और अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही वारदात में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.