ETV Bharat / city

जानिए क्यों अक्षरा सिंह को एक कप चाय के लिए देने पड़े 2100 रुपए, कहां मिलती है इतनी महंगी चाय

author img

By

Published : May 22, 2022, 10:49 PM IST

Updated : May 23, 2022, 9:18 AM IST

राजधानी पटना की प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Waali) का पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय की दुकान (Tea Shop Nearby PWC) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इस बार भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह ने उसके चाय का स्वाद लिया. उसके बाद जो हुआ, उसे जानकर आप चौक जायेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Tea
Tea

पटना: राजधानी पटना की ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Waali) प्रियंका गुप्ता लगातार सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियां की वजह कुछ अलग हटकर है. इसबार 15 से 20 रुपए प्रति कप में मिलने वाली उसकी चाय 2100 रुपये कप में बिका. इससे बड़ी बात चाय पीने वाली कोई आम नहीं बल्कि भोजपुरी की सुपर स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh tasted Tea at Patna ) हैं. बोरिंग कनाल रोड स्थित ग्रेजुएट चाय वाली स्टॉल पर लोगों की भीड़ लग गई और अक्षरा सिंह के साथ चाय पीने वालों की होड़ लग गयी.

पढ़ें-लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली 'पीना ही पड़ेगा'

अक्षरा ने की प्रियंका की तारीफः मौके पर अक्षरा सिंह ने प्रियंका के हिम्मत और जज्बे की खूब तारीफ की. इस दौरान अक्षरा ने कप चाय और बिस्किट के बदले प्रियंका को 2100 रुपए दिऐ. 'पटना की ग्रेजुएट चाय वाली' प्रियंका पैसे लेने से भी मना कर रही थी, लेकिन अक्षरा सिंह ने कहा कि 'ये आशीर्वाद है, इसे रखो और कहा कि खूब नाम कमाओ ताकि अगली बार जब मैं ये चाय पीने आऊ तो इससे और भी ज्यादा कीमत दूं.'

इस दौरान अक्षरा सिंह कहा कि 'प्रियंका की हाथों की बनी चाय पी. ये काफी ज्यादा टेस्टी है. घर में जो चाय पीते हैं, ये उससे भी काफी टेस्टी है. अक्षरा ने कहा कि देश की बेटियां आगे बढ़ रही है. ऐसे बेटियों को आगे बढ़ते देख कर बहुत खुशी मिलती है. सभी लड़कियों को प्रियंका से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस दौरान अक्षरा ने प्रियंका के साथ एक सेल्फी भी ली.

आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक कदम: प्रियंका बताती है उन्होंने 11 अप्रैल से पटना वीमेंस कॉलेज के पास चाय बेचने का काम शुरू किया. वो कहती हैं कि वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बावजूद भी चाय का ठेला लगाने में उन्हें कोई झिझक या शर्मिंदगी महसूस नहीं होती, क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा यह कदम भारत को आत्मनिर्भर बनाने में एक योगदान है. अन्य लड़कियां भी अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आएंगी.

मिलती है कई तरह की चाय: वहीं, अगर आप प्रियंका की चाय दुकान पर पहुंचेंगे तो आपको विभिन्न किस्मों की चाय जैसे कि कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, पान चाय और सबसे खास चॉकलेट चाय यहां मिलेंगी. खास बात प्रियंका की चाय दुकान में एक कप चाय की कीमत 15 रु से शुरू होकर 20 रुपए में खत्म हो जाती है. कॉलेज स्टूडेंट की भीड़ प्रियंका की चाय दुकान पर लगातार लगी रहती है. वो बताती हैं कि अब अपनी इस चाय की दुकान को एक बड़े कारोबार में बदलने की कोशिश करेंगी.

पीना ही पड़ेगा: प्रियंका ने अपने चाय स्टाल का नाम 'चाय वाली' रखा है और दुकान पर उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए एक पंच लाइन भी लिखी है, जो अहमदाबाद के चायवाला नाम से प्रसिद्ध हुए प्रफुल्ल बिलोरे से जुड़ा हुआ है. प्रियंका बताती हैं कि चायवाली नाम के इस स्टॉल का पंच लाइन 'पीना ही पड़ेगा' और 'सोच मत चालू कर दे बस' रखा है.

पूर्णिया की रहने वाली हैं प्रियंका गुप्ता: प्रियंका बताती हैं उन्होंने बेंगलुरु के एमबीए चाय वाले के नाम से प्रसिद्ध हुए प्रफुल्ल बिलोरे को अपना आदर्श मानकर चाय दुकान की शुरुआत की है. हालांकि वह परिवार को बैंक की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की बात कहकर पूर्णिया से पटना के लिए निकली थीं लेकिन उनका उद्देश्य चाय की दुकान खोलना ही था. अभी एक दिन पहले उन्होंने अपनी मां को इस बारे में बताया है. पहले तो मां थोड़ी चिंता में पड़ गईं लेकिन फिर बोलीं, 'कोई बात नहीं, जो करना चाहती हो मन से करना'.

पढ़ें-पटना में एक और 'आत्मनिर्भर चायवाली', मोना पटेल ने खोला Tea Stall

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 23, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.