ETV Bharat / city

अक्षरा सिंह ने पटना में किया स्पा का उद्घाटन, बोलीं- 'फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में असीम संभावनाएं'

author img

By

Published : May 21, 2022, 10:27 PM IST

पटना में दिग्गज भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने नेचुरल्स हाईटेक फैशन ब्यूटी पार्क (Akshara Singh Inaugurates Beauty Park in Patna) का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किफायती दर पर यहां सर्विस अवेलेबल है और व्यक्तित्व निखार के लिए प्रदेश में स्पा और सैलून का क्रेज बढ़ा है. पढ़ें पूरी खबर

अक्षरा सिंह ने नेचुरल के ब्यूटी स्पा का किया उद्घाटन
अक्षरा सिंह ने नेचुरल के ब्यूटी स्पा का किया उद्घाटन

पटना: भोजपुरी की दिग्गज भोजपुर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह (Bhojpur Actress Akshara Singh) ने शनिवार को राजधानी पटना के एसपी वर्मा रोड में नेचुरल्स के हाईटेक फैशन ब्यूटी पार्क (Hi Tech Fashion Beauty Park in Patna) का उद्घाटन किया. इस मौके पर अक्षरा सिंह पर्पल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं और उनको देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग उनके साथ सेल्फी खींचने को लेकर बेकरार नजर आए.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की टूटी शादी तो अक्षरा सिंह बोलीं- ‘अब किसका घर जलाओगे’

'फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में भविष्य की असीम संभावनाएं हैं और युवा वर्ग खास तौर पर महिलाएं आज फैशन ब्यूटी के क्षेत्र में अच्छी कमाई अर्जित कर रही हैं. आंकड़े बताते हैं कि ब्यूटीशियन की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है और यहां के हजारों ब्यूटीशियन विदेशों में अपनी सेवा दे रहे हैं. फैशन में ड्यूटी के क्षेत्र में बिहार के लोगों में भी जागरूकता बहुत आई है और फैशन को लेकर बिहार की महिलाएं पहले से अधिक कौनशस हैं.' - अक्षरा सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री

'किफायती दर पर यहां सर्विस अवेलेबल है और व्यक्तित्व निखार के लिए प्रदेश में स्पा और सैलून का क्रेज बढ़ा है. यह एक यूनिसेक्सुअल सैलून है जहां ना सिर्फ बालों की कटिंग हेयर स्टाइलिंग तक ही सीमित है बल्कि यहां भारत के विशेषज्ञों की टीम के देखरेख में त्वचा का उपचार हेयर स्टाइलिंग स्पा और थेरेपी भी की जाएगी.' - स्तुति राय, स्पा की ऑनर

ये भी पढ़ें- सलीम मर्चेंट के साथ जल्द नजर आएंगी भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का स्वैग देख बेकाबू हुए फैंस, जानें भोजपुरी दिवा ने क्यों कहा 'पतली गली से निकल'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.